कवर्धा,असल बात बोड़ला तहसील में एक दिन में टीमों ने पकड़ा 452 क्विंटल अवैध धान कवर्धा,/कबीरधाम जिले में अवैध धान भंडारण और परिवहन पर लगातार ...
कवर्धा,असल बात
बोड़ला तहसील में एक दिन में टीमों ने पकड़ा 452 क्विंटल अवैध धान
कवर्धा,/कबीरधाम जिले में अवैध धान भंडारण और परिवहन पर लगातार सख्ती जारी है। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देश पर टीमें धान की अवैध आवक की रोकथाम के लिए फील्ड निरीक्षण कर रही हैं। इसी क्रम में आज बोड़ला विकासखंड में चिल्पी चेक पोस्ट में अवैध धान का परिवहन करते एक बड़ी खेप राजस्व, मंडी तथा खाद्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा पकड़ी गई। ट्रक में भरकर लाया जा रहा 840 बोरी में लगभग 336 क्विंटल धान पकड़ा गया। इस बारे में तहसीलदार बोड़ला राजश्री पांडे से प्राप्त जानकारी के अनुसार जांच के दौरान वाहन चालक द्वारा उक्त धान मध्यप्रदेश के गाडरवारा से लेकर दुर्ग के अहिरवारा लेकर जाने की जानकारी दी गई किंतु इस संबंध में किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज अथवा सक्षम अधिकारी की अनुज्ञा चालक के पास नहीं पाया गया। ऐसे में संयुक्त टीम द्वारा मौके पर ही कार्रवाई करते हुए धान को मंडी अधिनियम के तहत जब्त करते हुए वाहन सहित कृषि उपज मंडी कवर्धा की सुपुर्दगी में दिया गया तथा आवश्यक विधिक प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस कार्रवाई में तहसीलदार बोड़ला के साथ मंडी सचिव कवर्धा एन के भंडारी, खाद्य निरीक्षक अमित द्विवेदी, राजस्व निरीक्षक अशोक कौशिक, पटवारी विजय टोंडर शामिल रहे।
बोड़ला में एक दिन में टीमों ने पकड़ा 452 क्विंटल अवैध धान
बोड़ला अनुविभाग के अंतर्गत धान के अवैध परिवहन और भंडारण पर लगातार कार्रवाई जारी है। धान खरीदी की शुरुआत से लेकर अभी तक करीब 1900 क्विंटल से अधिक धान भंडारण और परिवहन करते पकड़ा गया है। बोड़ला तहसील में आज एक दिन में दो कार्रवाइयों में लगभग 452 क्विंटल अवैध धान पकड़ा गया है। जिसमें अवैध धान भंडारण पर दो जगहों से 166 क्विंटल धान के साथ चिल्पी चेकपोस्ट पर 336 क्विंटल अवैध धान परिवहन करते पकड़ा गया।
असल बात,न्यूज


"
"
" alt="" />
" alt="" />


