असल बात न्यूज दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन भीड़ के कारण पर...
असल बात न्यूज
दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन
भीड़ के कारण परिजनों से बिछड़ने वाले बच्चों एवं बुजुर्गों को पुलिस सहायता केंद्र के माध्यम से मिलाया गया परिजनों से
लाखो श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने 30 राजपत्रित अधिकारियों सहित 450 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी की लगाई गई थी ड्यूटी
असामाजिक तत्वों एवं चोरों की धरपकड़ के लिए पृथक से सादी वर्दी में लगाया गया था पुलिस बल
दुर्ग। ग्राम नगपुरा में प्रख्यात शिव कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी सीहोर वाले के श्रीमुख से शिव महापुराण कथा का दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी में शांतिपूर्ण समापन हुआ। कार्यक्रम में प्रतिदिन विभिन्न गणमान्य नागरिकों सहित लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए दुर्ग पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के तहत 30 राजपत्रित अधिकारियों सहित लगभग 450 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। कार्यक्रम में भीड़ ज्यादा होने के कारण कुछ बच्चे एवं बुजुर्ग अपने परिजनों से बिछड़ गए थे जिन्हें कार्यक्रम स्थल में स्थापित पुलिस सहायता केंद्र के माध्यम से उनके परिजनों से मिलाया गया। कार्यक्रम स्थल का सीसीटीवी कैमरा एवं ड्रोन कैमरे से निगाह रखी जाएगी साथ ही श्रद्धालुगणों के साथ असामाजिक तत्व तथा चोरों द्वारा अपराध घटित करने के अंदेशा पर शादी वर्दी में भी पृथक से पुलिस बल लगाया गया था।




"
"
" alt="" />
" alt="" />


