Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

ad

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग द्वारा किया गया वर्षान्त पूर्व समीक्षा बैठक का आयोजन

असल बात न्यूज  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग द्वारा किया गया वर्षान्त पूर्व समीक्षा बैठक का आयोजन आम जनता से अच्छा व्यवहार करने एवं धैर्य ...

Also Read

असल बात न्यूज 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग द्वारा किया गया वर्षान्त पूर्व समीक्षा बैठक का आयोजन

आम जनता से अच्छा व्यवहार करने एवं धैर्य पूर्वक उनकी बात/समस्या सुनने की दी गई समझाइश

पुलिस नियंत्रण कक्ष भिलाई में आहूत किया गया समीक्षा बैठक।

आगामी वर्ष में रजिस्टरों के संधारण हेतु समस्त थानों के मुंशी, मददगार एवं रीडर को दिया गया आवश्यक दिशा - निर्देश

क्राईम रजिस्टर, हिस्ट्रीशीट, समन्स - वारंट रजिस्टर, व्ही. सी. एन. बी., इंडेक्स, सस्पेक्ट एवं सजायाब रजिस्टरों का निर्धारित प्रोफार्मानुसार वर्ष 2026 में नए तरीके से संधारण करने की दी गई ट्रेनिंग

थाने के कामकाज की ज्यादा से ज्यादा डिजिटल करने हेतु किया गया बैठक का आयोजन

पुलिस कार्यालय के पत्रों का निर्धारित समय अवधि में जवाब प्रेषित किए जाने हेतु दिया गया निर्देश

दुर्ग। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग श्री विजय अग्रवाल (भापुसे) व्दारा जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों के रीडर एवं थाना/चौकी मैं कार्यरत मुंशी मददगार एवं रीडर की पुलिस नियंत्रण कक्ष भिलाई में वर्ष 2025 की समाप्ति को देखते हुए लंबित पत्रों के निराकरण एवं क्राइम रजिस्टर, हिस्ट्रीशीट, समन्स - वारंट रजिस्टर, व्हीसीएनबी, इंडेक्स, सस्पेक्ट एवं सजायाब रजिस्टरों का प्रोफार्मा अनुसार सही तरीके से संधारण किए जाने तथा थाने के कामकाज को ज्यादा से ज्यादा डिजिटल करने एवं आम जनता से अच्छा व्यवहार कर, धैर्य पूर्वक उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण किए जाने हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वर्ष 2026 में दुर्ग पुलिस को ज्यादा से ज्यादा डिजिटल करने हेतु सभी अधिकारियों कर्मचारियों को लगन एवं मेहनत से कार्य करने तथा सभी रजिस्टरों का समय पर संधारण किए जाने तथा समस्त थाना पब्लिक चौकी के प्रधान आरक्षक एवं आरक्षकों को अपने-अपने बीट में निवास रात निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की चेकिंग किए जाने तथा इनफॉरमेशन एवं ऑब्जरवेशन नोटबुक मैं इंद्राज किए जाने हेतु आवश्यक हेतु दिशा निर्देश दिया गया।

बैठक में अभिषेक झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं पुलिस कार्यालय के समस्त शाखा के लिपिक, समस्त राजपत्रित अधिकारियों के रीडर तथा समस्त थाना/चौकी के मुंशी मददगार एवं रीडर उपस्थित थे।