Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

दिव्यांगजनों ने गाया मधुर गीत और दिखाई प्रतिभा मिला सम्मान एवं पुरस्कार

 दुर्ग,असल बात दुर्ग–भिलाई :– दिव्यांग व्यक्तियों के प्रति समाज में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने, उन्हें समान अवसर एवं अधिकार प्रदान करान...

Also Read

 दुर्ग,असल बात


दुर्ग–भिलाई :– दिव्यांग व्यक्तियों के प्रति समाज में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने, उन्हें समान अवसर एवं अधिकार प्रदान कराने तथा उनके सामर्थ्य से समाज को परिचित कराने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग, दिव्यांग सामर्थ्य समिति एवं मां वात्सल्य दिव्यांग सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन आज 6 दिसंबर 2025 को प्रातः 10 बजे से जी ई रोड राशि चक्र बाल उद्यान, नेहरू नगर, भिलाई में आयोजित किया गया.

  जन समर्पण सेवा संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांगजनों के लिए विविध गतिविधियाँ आयोजित की गई जिसमें खेल-कूद प्रतियोगिताएँ, सांस्कृतिक कार्यक्रम कॉम्पिटिशन शामिल है। इसके साथ ही अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर जिले का नाम रोशन करने वाले दिव्यांगजनों को सम्मानित किया गया।

    कार्यक्रम में लगभग 10 दिव्यांग जनों ने कार्यक्रम में मधुर गीत गए  जिसमें से प्रमुख गीत ये देश है वीर जवानों का, मेरे देश की धरती, मोर धरती मोर किसान और छत्तीसगढ़ी  गीत, सुंदर भजन जैसे मधुर गीत प्रस्तुत किए जिसमें सभी दिव्यांग जन झूम उठे कार्यक्रम में कुछ दिव्यांग जनों ने अपनी ट्रायसिकल इन बैसाखी से चलकर नृत्य करके अपनी प्रतिभा दिखाई, सभी प्रतिभा दिखाने वाले को पुरस्कृत किया गया, इसी प्रकार दिव्यांगता के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहे और देश प्रदेश में अपना नाम रौशन करने वाले का प्रतीक चिन्ह मोमेंटो देके सम्मान किया गया जिसमें के. शारदा शिक्षिका ग्राम खेदामारा स्कूल का सम्मान किया गया जिन्होंने अपना सहित अपने पूरे शहर का नाम रौशन किया है जिनको राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के द्वारा साथ ही साथ राज्य अलंकार पुरस्कार से सम्मानित किया है उन्हें आज कार्यक्रम में प्रतीक चिन्ह मोमेंटो देके सम्मानित किया गया है और धीरेन्द्र सिन्हा व्हीलचेयर रमबी खेलकूद में पूरे प्रदेश से खेलने वाले का सम्मान किया गया. इसके साथ साथ अशासकीय एवं स्वैच्छिक संस्थाओं का भी सम्मान किया जाएगा। जिसमें दिव्यांग सुषमा महिला सहायता समूह एवं मां वात्सल्य दिव्यांग सेवा संस्थान को सम्मानित किया गया,

    कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए शांत कुमार देढे अध्यक्ष दिव्यांग सुषमा सहायता समूह ने बताया कि समावेशी और सुलभ समाज को बढ़ावा देना जहां प्रत्येक व्यक्ति जीवन के सभी पहलुओं में पूरी तरह से भाग ले सकता है एवं दिव्यांगजनों की बाधाओं को दूर करने के लिए एक ऐसा समाज बनाने की दिशा में लोगों को काम करने के लिए प्रोत्साहित करें जहां हर कोई सम्मान और समानता के साथ रह सके।

    कार्यक्रम में पूरे संभाग से लगभग 200 दिव्यांग जन उपस्थित थे जो कि पूरे प्रदेश में दिव्यांग जनों का सबसे बड़ा आयोजन रहा, सभी उपस्थित दिव्यांग जनों को कार्यक्रम में भोजन खिलाया गया एवं उपहार स्वरूप सभी को कम्बल का वितरण किया गया, भोजन की व्यवस्था में श्रीराम भाऊ और मनोज गुप्ता लाला का सहयोग रहा 

  कार्यक्रम में विशेष रूप से समाज सेवक इंद्रजीत सिंह छोटू समाज सेविका पायल जैन राजकुमार गुप्ता जन समर्पण सेवा संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी शांत कुमार देढे अध्यक्ष दिव्यांग सुषमा महिला सहायता समूह उल्का द्विवेदी अध्यक्ष मां वात्सल्य दिव्यांग सेवा संस्थान, सुषमा रानी देढे मनोज गुप्ता लाला रत्नेश कुमार संजय गुप्ता जय प्रकाश यादव पूर्व पार्षद बसंत नायडू गिरी नायडू विवेक मिश्रा मनोज शर्मा आशीष मेश्राम दिनेश पुरोहित शब्बू पाकीजा अख्तर खान सुजल शर्मा अंकेश संजय सेन मृदुल गुप्ता हरीश सेन शब्बीर पाकीजा बिट्टू कुरैशी ऋषि गुप्ता सुधीर राजेंद्र ताम्रकार शैलेश जैन एवं सैकड़ों दिव्यांग जनों के साथ साथ अन्य जन उपस्थित थे..

असल बात,न्यूज