Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

मजा लेने के लिए जर्जर पानी टंकी पर चढ़ गए, लेकिन उत्तर नहीं पाए,सीढ़ी टूट जाने से एक युवक गिरकर घायल, पुलिस ने पहुंचकर बचाई जान

  भिलाई  . असल बात news.   यहां टाउनशिप के कई सेक्टर्स में पानी टंकियां अब काफी जर्जर हो गई है और सेक्टर 4 की पानी टंकी ढह जाने की घटना के ब...

Also Read




 भिलाई  .

असल बात news.  

यहां टाउनशिप के कई सेक्टर्स में पानी टंकियां अब काफी जर्जर हो गई है और सेक्टर 4 की पानी टंकी ढह जाने की घटना के बाद इन उच्च क्षमता वाली पानी टंकियों में से कई का उपयोग अब बंद कर दिया गया है.इसी में से एक सेक्टर 6 की जर्जर पानी टंकी में दो युवक चढ़ गए.ऊपर चढ़ तो गए लेकिन उनमें से एक युवक के वहां से उतरने की कोशिश के दौरान सीढी टूट गई, जिससे गिरकर वह घायल हो गया.दूसरा युवक वहीं ऊपर फंस गया. पुलिस को सूचना मिली तो एसडीआरएफ दुर्ग की टीम ने उन्हें किसी तरह से उतारा.समाचार यह भी है कि ये पानी टंकी के आस-पास के मैदान ड्रग्स लेने वालों का बड़ा अड्डा बनते जा रहे हैं. इसमें घायल युवक को सेक्टर 9 हॉस्पिटल में उपचारार्थ भर्ती कराया गया है. 

              पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना भिलाई नगर के डायल 112 टीम को सूचना प्राप्त हुई कि सेक्टर 06 के जर्जर पानी टंकी के उपर दो लड़के उत्सुक्तावश चढ गए हैं जो टंकी से उतरते समय सीढ़ी के टूट जाने से एक व्यक्ति गिरकर घायल हो गया  एवं एक व्यक्ति पानी टंकी के ऊपर फँस गया है सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए भिलाई नगर पुलिस एवं डायल  112 टीम द्वारा घायल अक्षत कुमार प्रसाद उम्र 21 साल जिसके  हाथ और पैर में गंभीर चोंट आई है उसे तत्काल ईलाज हेतु सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराकर परिजनों को सूचित किया गया एवं  उपर टंकी पर फँसे  सुमित भक्त 19 वर्ष को एसडीआरएफ दुर्ग की टीम बुलाकर तत्काल रेसक्यु कर सुरक्ष्रित उतारा गया। घटना के संबंध में पुलिस द्वारा पुछताछ कर जांच की जा रही है।

घायल 1.अक्षत कुमार प्रसाद पिता उमेश कुमार प्रसाद उम्र 21 साल निवासी BBA -3rd सेमेस्टर

सेंट थामस का स्टुडेंट स्थाई पता LIG-76 कैलाश नगर जामुल।

2 रेस्क्यू : सुमित भक्त पिता संजीत भक्त 19 वर्ष मैत्रिकुज रिसाली (PG)स्थाई पता Pv 15 पखांजुर कमेटी सेंटर ।