छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्रवाई अब रविवार को भी, शीतकालीन सत्र नवीन विधानसभा में रविवार से ही शुरू होगा, कल 628 प्रश्न लगे हैं रायपुर . असल ...
छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्रवाई अब रविवार को भी, शीतकालीन सत्र नवीन विधानसभा में रविवार से ही शुरू होगा, कल 628 प्रश्न लगे हैं
रायपुर .
असल बात news.
छत्तीसगढ़ विधानसभा में अब एक नई परंपरा शुरू होने जा रही है जो कि देश के संसदीय इतिहास में शायद अपने आप में पहला ऐतिहासिक कदम होगी. यहां विधानसभा की कार्रवाई अब रविवार को भी चलेगी. हम सब जानते हैं कि रविवार को छुट्टियां होती हैं और विधानसभा की कार्रवाई भी आमतौर पर इस दिन स्थगित रहती है लेकिन अब नई परंपरा शुरू हो रही है. छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्रवाई अब रविवार को भी चलने जा रही है. सदन का अभी शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है और यह सत्र रविवार से ही शुरू होगा.देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कर्तव्य बोध के आवाहन से प्रेरणा लेकर सदन की कार्रवाई को रविवार को भी चलाने का निर्णय लिया गया है.निश्चित रूप से इस नई संसदीय परंपरा के शुरुआत का संदेश देश के कोने-कोने तक जाने वाला है. विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने आज इसके बारे में पत्र वार्ता लेकर जानकारी दी.इसके साथ नवीन विधानसभा भवन में अब कामकाज शुरू होने जा रहा है.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने इस के बारे में जानकारी देते हुए आगे बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के गठन का यह 25 वन वर्ष है और रजत जयंती वर्ष मनाया जा रहा है.इन 25 वर्षों में सदन की यात्रा मात्र विधायी कार्यवाहियों तक सीमित नहीं रही वरन यह यात्रा छत्तीसगढ़ के सपनों की उसकी संघर्ष शक्ति की, उसकी जन्म आकांक्षा और उम्मीद की यात्रा रही है जिसने साबित किया है कि प्रदेश लोकतंत्र पर विश्वास है तो उसकी इच्छाशक्ति इतिहास की नई राहे बनाती हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा के पिछले 25 वर्षों में कुल 76 सत्रों में 773 बैठकें हुई हैं और इस अवधि में सदन में तीन हजार 456 घंटे 19 मिनट के कार्य संपादित हुए.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से शुरू होगा.इस विधानसभा की पहली बैठक 25 साल पहले 14 दिसंबर 2000 को राजकुमार कॉलेज के जश पुर हाल में हुई थी.इस वजह से यह 14 दिसंबर का दिन छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए काफी महत्वपूर्ण है. और सत्र इस दिन से ही शुरू करने दिया गया है.पहले दिन राज्य सरकार के दीर्घकालीन विकास रणनीति छत्तीसगढ़ विजन 2047 पर चर्चा होगी.. इसमें प्रथम अनुपूरक अनुमान का उपास मापन 15 दिसंबर को होगा और दूसरे दिन इसकी मांगों पर चर्चा एवं पारण की तिथि निर्धारित की गई है.इस सत्र के लिए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव की 48 सूचनाएं, नियम 139 के अधीन अविलंबनीय लोक महत्व के विषय पर चर्चा के लिए एक सूचना,अशास कीय संकल्प की कुल 9 सूचनाएं,शून्य काल की चार सूचनाएं और याचिका की 77 सूचनाये भी प्राप्त हुई है. वही अभी तक शासकीय विधि विषयक कार्यों के अंतर्गत एक विषय की सूचना प्राप्त हुई है. छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना (नियोजन एवं सेवा शर्तों का विनियमन संशोधन विधेयक 2025) सदन में प्रस्तुत होगा.विभागों से प्राप्त विभिन्न प्रतिवेदनों को भी सदन के प्रटल पर रखा जाएगा


"
"
" alt="" />
" alt="" />


