असल बात,कवर्धा उक्त कार्यक्रम का आयोजन वनमंडलाधिकारी कवर्धा के निर्देशन, उपवनमंडलाधिकारी कवर्धा के मार्गदर्शन एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी कवर्...
असल बात,कवर्धा
उक्त कार्यक्रम का आयोजन वनमंडलाधिकारी कवर्धा के निर्देशन, उपवनमंडलाधिकारी कवर्धा के मार्गदर्शन एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी कवर्धा के नेतृत्व में दिनांक 15.12.2025 से 18.12.2025 तक किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में एन.जी.ओ. ग्राम विकास खोज केन्द्र (सी.डी.व्ही.डी.), मंडला द्वारा चयनित हितग्राहियों को कृत्रिम मधुमक्खी पालन की उन्नत एवं वैज्ञानिक तकनीकों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि कृत्रिम मधुमक्खी पालन से न केवल हितग्राहियों को अतिरिक्त आय के अवसर प्राप्त होंगे, बल्कि प्राकृतिक परागण के माध्यम से कृषि उत्पादकता में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी। इस अवसर पर चयनित 20 हितग्राहियों को मधुमक्खी पालन किट का वितरण किया गया। आगामी चरण में अन्य हितग्राहियों को भी प्रशिक्षण एवं किट वितरण किया जाना प्रस्तावित है।
साथ ही, शहद प्रसंस्करण केन्द्र बोड़ला के माध्यम से मधुमक्खी पालन किट से उत्पादित शहद का प्रसंस्करण किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों की आजीविका सुदृढ़ एवं सुनिश्चित होगी।
उक्त कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
असल बात,न्यूज



"
"
" alt="" />
" alt="" />


