रायपुर . असल बात news. कांकेर के आमबेदा इलाके के बड़े तेवड़ा गांव के शव दफन विवाद और धर्मांतरण के विरुद्ध आज छत्तीसगढ़ बंद कराया जा रहा ह...
रायपुर .
असल बात news.
कांकेर के आमबेदा इलाके के बड़े तेवड़ा गांव के शव दफन विवाद और धर्मांतरण के विरुद्ध आज छत्तीसगढ़ बंद कराया जा रहा है.इस प्रदेश देहाती बैंड को छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स में भी समर्थन दे दिया है. खबर है की राजधानी रायपुर में कई टीम में बंद करने के लिए निकली हैं और दुकान बंद कराई गई हैं. चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के समर्थन में सुबह से कई दुकाने, व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले ही नहीं है.. सुबह 11:00 बजे तक ज्यादातर दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद लिख रहे हैं.उनका शटर ही नहीं खुला है. सुबह से अत्यधिक व्यस्त हो जाने वाली राजधानी रायपुर की सड़के भी इस हड़ताल के चलते सूनी-सूनी दिख रही है..हँलाकि सरकारी कार्यालय सामान्य तौर पर खुले हुए हैं. लोगों की आवाजाही भी बिना किसी बाधा के सामान्य रूप से चल रही है. खबर है कि भिलाई,=दुर्ग राजनांदगांव और बिलासपुर की तुलना में राजधानी रायपुर में इस हड़ताल का अधिक प्रभाव दिख रहा है.
शव दफन विवाद और धर्मांतरण के विरोध में छत्तीसगढ़ सर्व समाज ने आज प्रदेशव्यापी छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है. छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स चैम्बर्स ने भी अपना समर्थन दिया है. कई व्यापारी राजधानी रायपुर में जयस्तंभ चौक सहित प्रमुख मार्गों में दुकानें बंद कराने निकले हैं. उनके साथ बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौजूद हैं.
राजधानी रायपुर में श्याम नगर व्यापारी संघ ने भी छत्तीसगढ़ बंद को समर्थन देने की घोषणा की है. आज बंद पर उसका भी असर दिख रहा है
चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ ट्रांसपोर्ट चैंबर का भी बंद को समर्थन मिला है. बंद के चलते प्रदेश के अधिकांश इलाकों में दुकानें, सब्जी मंडियां, ट्रांसपोर्ट सेवाएं और अन्य व्यापारिक गतिविधियां बंद रहेंगी. राजधानी रायपुर के अलावा अन्य शहरों में भी बंद का असर देखने को मिल सकता सकता है.

कांकेर में निकाली जाएगी रैली
कांकेर में बुधवार को सुबह 11 बजे वंदे मातरम स्थल से कांकेर डोम तक रैली निकाली जाएगी. रैली में सर्व समाज के लोग शामिल होंगे. जहां वे सर्व समाज ने 5 सूत्री मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे.















"
"
" alt="" />
" alt="" />


