Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

ad

भिलाई सत्याग्रह उपवास पर बैठे आंदोलनकारियों की तबियत खराब हो जाने की खबर, विधायक देवेंद्र यादव की तबियत भी बिगड़ी, बीएसपी प्रबंधन से आज फिर हो सकती है चर्चा

  भिलाई  . असल बात news.  भिलाई सत्याग्रह उपवास पर बैठे आंदोलनकारियों की तबियत खराब हो जाने की खबर आ रही है. भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिक...

Also Read






 भिलाई  .

असल बात news. 

भिलाई सत्याग्रह उपवास पर बैठे आंदोलनकारियों की तबियत खराब हो जाने की खबर आ रही है. भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिकों और टाउनशिप के रहवासियों की विभिन्न मांगों को लेकर उपवास पर बैठे इन आंदोलनकारी के उपवास का पांचवा दिन चल रहा है. सत्याग्रह का भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव नेतृत्व कर रहे हैं. विधायक देवेंद्र यादव की तबियत भी बिगड़ जाने की खबर है, इधर पता चला है कि उपवास पर बैठे सत्याग्रहियों की  बीएसपी प्रबंधन से आज फिर चर्चा हो सकती है. मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार सत्याग्रहों का ब्लड शुगर कम हो रहा है. किसी का ब्लड प्रेशर बढ़ गया है तो किसी का ब्लड प्रेशर कम हो रहा है.

भिलाई सत्याग्रह में लगातार उपवास पर बैठे रहने का आंदोलनकारियों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है. मेडिकल बुलेटिन अपडेट में बताया गया है कि विधायक देवेंद्र यादव का ब्लड प्रेशर बढ़ गया है. यह 160- 100 तक पहुंच गया है. ऐसे ही पार्षद लालचंद वर्मा का भी ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ आ रहा है. उनका भी ब्लड प्रेशर 160-90 दर्ज किया गया है. जग्गा राव का ब्लड प्रेशर 150- 110 तक हो गया है. पीने सत्याग्रह का ब्लड प्रेशर तो बढ़ गया है लेकिन ब्लड शुगर गिरता जा रहा है 

मेडिकल बुलेटिन अपडेट -

भिलाई सत्याग्रह 23 दिसंबर रात्रि 10.00 बजे 

श्री देवेंद्र यादव -BP 160/100,Blood Sugar 73

श्री लालचंद वर्मा -BP 160/90,Blood Sugar 69

श्री जग्गा राव -BP 156/110,Blood Sugar 87

बताया जा रहा है कि सत्याग्रहियों के ब्लड शुगर गिरने और ब्लड प्रेशर बढ़ने के हालत में लगातार उपवास में बैठे रहना चिकित्सकों ने चिंताजनक बताया है.