Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

ग्रामीण अंचलों में वित्तीय सुविधाओं के लिए अटल डिजिटल सुविधा केंद्र बना मिल का पत्थर,प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को गांव में ही मिल रही योजना की राशि

कवर्धा,असल बात अटल डिजिटल सुविधा केंद्र से ग्रामीणों के समय, श्रम एवं धन की हो रही बचत ग्रामीणों को सहायता प्रदान कर उनके आवश्यकता को पूरा क...

Also Read

कवर्धा,असल बात



अटल डिजिटल सुविधा केंद्र से ग्रामीणों के समय, श्रम एवं धन की हो रही बचत

ग्रामीणों को सहायता प्रदान कर उनके आवश्यकता को पूरा करना और उनके श्रम, समय और धन को बचाने के लिए अनेको कार्यक्रम और योजनाओं का संचालन करना जो ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सके इसे ही सही मायने में सेवा कहा जा सकता है। सेवा का यदि मूर्त रूप देखना हो तो जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतो में संचालित अटल डिजिटल सुविधा केंद्र के रूप में देखा जा सकता हैं। ग्रामीण भारत में बहुत सी योजनाओं का संचालन हो रहा है जिसमें सामूहिक एवं व्यक्तिगत रूप से हितग्राहियों को शासन द्वारा आर्थिक रूप से लाभान्वित किया जाता है। विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाएं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदूरी भुगतान और साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत मिलने वाली सहायता राशि भी शामिल है। आज अटल डिजिटल सुविधा केंद्र के द्वारा ग्रामीण लाभार्थियों को अपने घर के पास गांव में ही योजनाओं का आर्थिक लाभ सुगमता से मिल रहा है।


     प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत नया आवास बनाने के लिए ग्रामीणों को 1 लाख 20 हजार रुपए एवं प्रधानमंत्री जनमन आवास बनाने के लिए 2 लाख रुपए उनके बैंक खाते में अलग-अलग किस्तों पर जारी की जाती है। एक ओर जहां ग्रामीणों को अपना पक्का घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता मिल रही है तो वहीं दूसरी ओर अब अपना पैसा बैंक से निकालने के लिए ग्रामीणों को गांव से दूर जाने की आवश्यकता नहीं रही। क्योंकि गांव में खुले अटल डिजिटल सुविधा केंद्र ने ग्रामीणों के अनेकों समस्याओं का समाधान एक ही छत के नीचे कर दिया है।घर से 15 से 20 किलोमीटर दूर बैंक जाने परेशानी होता था,पूरे दिन का समय लगा जाया करता साथ ही आने-जाने में 100 से 200 रुपए का खर्च अलग से। इन सभी समस्याओं का स्थाई समाधान अटल डिजिटल सुविधा केंद्र  से हुआ है।



*अटल डिजिटल सुविधा केंद्र से लाभ लेते ग्रामीणो के अनुभव!*


1-  विकासखंड बोड़ला ग्राम भोंदा निवासी श्रीमती दूरपति /कार्तिक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की लाभार्थी है। दूरपति /कार्तिक ने बताया की प्रधानमंत्री आवास के लिए मिली सहायता राशि में से 25000 रूपए गांव के अटल डिजिटल सुविधा केंद्र से नगद निकाल चुकी हु।पहले अपने घर से दूर बोड़ला के बैंक जाना पड़ता था। आने-जाने में समय लगता और पैसे भी खर्च होते थे साथ ही बैंक से पैसा निकालने की पर्ची भरने की समस्या अलग। अब ऐसी दिक्कत नहीं रही गांव के केंद्र में अपना आधार दिखा कर अंगूठा स्कैन करा कर पैसा निकाल रही हु और आवास बना रही हु।मेरे लिए पैसा निकलना अब बहुत सुविधा जनक हो गया है।


2) ग्राम भोंदा निवासी श्री रूप किशोर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभान्वितो में से एक है और अभी तक कुल 28000 रूपए अटल डिजिटल सुविधा केंद्र से निकाल चुके है। रूप किशोर कहते हैं कि गांव में मिल रही सुविधा मेरे लिए फायदेमंद है क्योंकि उम्र हो जाने के कारण आने जाने की परेशानी से बचत हो रही है।


3) ग्राम भोंदा निवासी श्रीमती बीना बाई अपने आवास की राशि 30000 रूपए निकाला है अपने गांव के अटल डिजिटल सुविधा केंद्र से।बीना बाई  कहती है कि पहले बोड़ला जाना पड़ता था गांव से 7-8 किलोमीटर दूर।अकेले आना-जाना भी मुश्किल रहा और इसके लिए घर से किसी को साथ लेकर जाने पर घर के बाकी काम प्रभावित होते थे। अब गांव में पैसा मिलने से परेशानियां खत्म हो गई है।



*आवास लाभार्थियों के लिए बहुत फायदेमंद, ग्रामीणों को अब तक 16 करोड़ रूपए से अधिक का हुआ भुगतान: सीईओ श्री अजय कुमार त्रिपाठी।*



अटल डिजिटल सुविधा केंद्र के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिले के 307 स्थानो में इस सुविधा का विस्तार किया जा चुका है। क्यूसेक एवं डिजी पे की सहायता से वीएलई द्वारा इन केंद्रो का संचालन किया जा रहा है जिसमें बैंकिंग सुविधा उपलब्ध है। जिले में अभी तक अलग-अलग अटल डिजिटल सुविधा केंद्रो से 62618 ट्रांजैक्शन करते हुए 16 करोड़ 74 लाख 14 हजार 22 रूपए का भुगतान ग्रामीणों को प्राप्त हो चुका है। बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही अपने गांव में ही नगद भुगतान का लाभ इस केंद्र से उठा रहे हैं।यह भुगतान सिद्ध करता है कि अटल डिजिटल सुविधा केंद्र का फायदा ग्रामीणों को सीधे मिल रहा है। गांव में ही शासकीय योजनाओं की राशि मिलने से ग्रामीणों को लाभ हो रहा हैं। सीईओ श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने आगे बताया कि बहुत से ऐसे ग्राम पंचायत है जहां पर ग्रामीणों को लगातार बड़ी मात्रा में राशि नगद निकलने की सुविधा इन केंद्रों से मिली है।



*कुछ अटल डिजिटल सुविधा केंद्र जहां पर ग्रामीण बड़ी मात्रा में नगद प्राप्ति का लाभ उठा रहे है।*


1) जनपद पंचायत बोड़ला के ग्राम पंचायत बैजलपुर में 3743 ट्रांजैक्शन पर 8906280 रुपए का भुगतान। ग्राम पंचायत भोंदा में 547 ट्रांजैक्शन पर 1035138 रुपए का भुगतान। ग्राम पंचायत खैरबनाकला में 1620 ट्रांजैक्शन पर 3959650 रूपए का भुगतान। ग्राम पंचायत दुर्जनपुर  में 307 ट्रांजैक्शन पर 640850 रूपए  का भुगतान।


2) जनपद पंचायत कवर्धा के ग्राम पंचायत बारदी में 1004 ट्रांजैक्शन पर 2462800 रुपए का भुगतान। ग्राम पंचायत भागुटोला में 1923 ट्रांजैक्शन पर 3264000 रूपए का भुगतान। कृतबांधा में 1135 ट्रांजैक्शन में 2688750 रुपए का भुगतान।


3) जनपद पंचायत पंडरिया के ग्राम पंचायत भरेवापारा में 1946 ट्रांजैक्शन पर 8470360 रुपए का भुगतान। कोदवा गोडांन में 2544 ट्रांजैक्शन पर 8858815 रुपए का भुगतान। माठपुर में 3024 ट्रांजैक्शन पर 9657500 रुपए का भुगतान मंझोलीरवन में 712 ट्रांजैक्शन पर 2913150 रुपए का भुगतान।पुटपुट्टा में 764 ट्रांजैक्शन पर 1871550 रुपए का भुगतान।


4) जनपद पंचायत स.लोहारा के दनियाखुर्द में 3981 ट्रांजैक्शन पर 14950830 रुपए का भुगतान। दानीघटोली में 1000 ट्रांजैक्शन पर 2429825 रुपए का भुगतान। कुरुवा में 1226 ट्रांजैक्शन पर 3973925 रुपए भुगतान एवं सुकतरा में 1150 ट्रांजैक्शन पर 3634300 रुपए का भुगतान हुआ है।

असल बात,कवर्धा