रायपुर, प्रधानमंत्री आवास योजना–ग्रामीण छत्तीसगढ़ के हजारों परिवारों के लिए आशा की किरण बनी है। इसी कड़ी में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ...
रायपुर, प्रधानमंत्री आवास योजना–ग्रामीण छत्तीसगढ़ के हजारों परिवारों के लिए आशा की किरण बनी है। इसी कड़ी में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के ग्राम सुलसुली निवासी श्री देवकुमार का जीवन भी इस योजना के माध्यम से पूरी तरह बदल गया है।
वर्षों से मिट्टी के जर्जर घर में रह रहे आर्थिक रूप से कमजोर श्री देवकुमार मजदूरी व खेती कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते आए थे। बरसात के मौसम में उनके पुराने घर की छत से पानी टपकता था, दीवारें कमजोर थीं और हर मौसम उनके लिए चिंता और चुनौतियों का कारण बनता था।लेकिन वर्ष 2024-25 की ग्राम सभा उनके जीवन में उम्मीद बनकर आई। सभा में जब उन्हें बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना–ग्रामीण के तहत उनके नाम से आवास स्वीकृत हो गया है, तो वे भावुक हो उठे। ग्राम पंचायत और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से आवास निर्माण का कार्य तेजी से शुरू हुआ और आज उनका सपना पूरा हो चुका है।
अब देवकुमार अपने पक्के, मजबूत और सुंदर घर में परिवार के साथ सुरक्षित एवं सम्मानजनक जीवन जी रहे हैं। उनके घर में खुशी की नई रोशनी है और चेहरे पर आत्मविश्वास झलकता है। देवकुमार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना मेरे लिए सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि नई जिंदगी की शुरुआत है। अब मेरे बच्चों के सिर पर सुरक्षित छत है और मैं अपने परिवार को पक्के मकान में निश्चिंत होकर रख पा रहा हूं। प्रधानमंत्री आवास योजना–ग्रामीण का यह प्रभाव बताता है कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं किस तरह जरूरतमंद परिवारों के जीवन में वास्तविक परिवर्तन ला रही हैं।


"
"
" alt="" />
" alt="" />


