बातचीत में नहीं निकला कोई हल, जारी रहेगा अभी भिलाई सत्याग्रह आंदोलन भिलाई . असल बात news. ताजा जानकारी के अनुसार 'भिलाई सत्याग्रह...
बातचीत में नहीं निकला कोई हल, जारी रहेगा अभी भिलाई सत्याग्रह आंदोलन
भिलाई .
असल बात news.
ताजा जानकारी के अनुसार 'भिलाई सत्याग्रह'के लोगों की बीएसपी प्रबंधन के उच्च अधिकारियों से आज बातचीत हुई है लेकिन इस बातचीत में कोई हल नहीं निकल सका है इसके बाद भिलाई सत्याग्रह आंदोलन अभी आगे लगातार जारी रहेगा.कहा जा रहा है कि बातचीत सार्थक नहीं रहने के बाद इस आंदोलन को और तेज किए जाने की तैयारी की जा रही है.आंदोलन से युवाओ,महिलाओं,श्रमिकों और टाउनशिप के रहवासियों को जोड़ा जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएसपी प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारी,भिलाई सत्याग्रह आंदोलन स्थल पर आज पर पहुंचे थे और वैशाली नगर के विधायक देवेंद्र यादव और अन्य प्रदर्शनकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. उल्लेखनीय है कि भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव के नेतृत्व में यह भिलाई सत्याग्रह आंदोलन लगातार चल रहा है जिसमें सभी प्रदर्शनकारी दिन रात उपवास पर बैठे हैं और अभी आंदोलन को आज तीन दिन पूरे हो रहे हैं.विधायक देवेंद्र यादव ने कहा है कि उन्होंने अपनी मांगों के संदर्भ में केंद्र सरकार,सैल और बीएसपी प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारियों तक अपनी बातें कई बार रखी है.लेकिन संयंत्र कार्मिकों और टाउनशिप के लोगों की जायज मांगों पर आज तक कोई सकारात्मक उत्तर नहीं मिला.
भिलाई सत्याग्रह को लगातार कई संस्थाओं,संगठनों का सहयोग मिल रहा है.इसमें युवा बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं तो सत्याग्रह पर बैठने वाली महिलाओं की संख्या भी कम नहीं है. दूर-दूर से श्रमिक भी इसमें शामिल होने पहुंच रहे हैं जिसके चलते सत्याग्रह आंदोलन में भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है.वक्ताओं के द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र को कमजोर बनाने और टाउनशिप से तमाम सुविधाये छीन लेने वाले प्रबंधन तंत्र पर जमकर प्रहार किया जा रहा है.
रिटेंशन स्कीम के नए नियम के खिलाफ शुरू भिलाई सत्याग्रह के साथ मुख्य रूप से कार्मिकों के मिनिमम वेज, टाउनशिप मार्केट लीज नवीनीकरण सेक्टर 9 हॉस्पिटल के निजीकरण का विरोध और हाउस फॉर आल स्कीम लागू किए जाने की मांग की जा रही है.
भिलाईनगर के विधायक पूर्व महापौर देवेंद्र यादव आज भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ उपवास पर बैठे हैं.आज की सुबह भिलाई सत्याग्रह के लिए नया उत्साह लेकर आई है और युवाओं की संख्या बढ़ने,महिलाओं,श्रमिकों की संख्या मैं निरंतर हो रहे वृद्धि के साथ सत्याग्रह आंदोलन में भी लगातार नई गर्मी बढ़ रही है.नारेबाजी,लगातार बढ़ती भीड़ और उत्साहित वातावरण, संभवत: सर्दी पर भारी पड़ रही और भीड़ का इस सर्दी पर कोई असर नहीं हो रहा था
भिलाई सत्याग्रह आंदोलन को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को साकार करने की लड़ाई बताया गया है. आंदोलन के नेतृत्वकर्ता विधायक देवेंद्र यादव ने कहा है कि भिलाई सत्याग्रह यह महात्मा गांधी, बाबा साहब के विचारों की लड़ाई है।हम,भिलाई के अधिकारों के लिए, भिलाई इस्पात संयंत्र को षड्यंत्रकारियों से बचाने के लिए से उपवास पर हैं।





"
"
" alt="" />
" alt="" />


