भिलाई . असल बात news. इंदौर में आयोजित वेस्ट ज़ोन राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने भारी मा...
भिलाई .
असल बात news.
इंदौर में आयोजित वेस्ट ज़ोन राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने भारी मात्रा में पदक जीतने में सफलता हासिल किया है जिसके परिणाम इस प्रकार हैं:
बालक वर्ग : सब जूनियर :
उत्सव सेन (रजत पदक, 83kg),
जूनियर वर्ग : मनीष देवांगन (कास्य पदक, 59kg),
सीनियर वर्ग : धनंजय यादव (स्वर्ण पदक, 59 kg), ब्लेसन बास्को (कास्य पदक, 93kg), तुषार नेताम (स्वर्ण पदक, 105kg), अभिषेक जॉर्ज ( कास्य पदक, 120kg),
बालिका वर्ग: सब जूनियर: अन्नपूर्णा नायक (स्वर्ण पदक, +84 kg),
जूनियर वर्ग: पायल घोड़े ( कांस्य पदक, 57kg), हिमांशी देशमुख (रजत पदक) एवं ईशा रात्रे (कास्य पदक, दोनों +84kg),
सीनियर वर्ग: वंदना मंडल (स्वर्ण पदक, 57kg), गुरप्रीत कौर भाटिया (कास्य पदक, 76kg),
टीम के कोच/मैनेजर/निर्णायक के रूप: कृष्णा साहू (विक्रम, गुंडाधुर, हनुमान सिंह अवार्डी), संतोषी माझी (राजीव पांडेय, गुंडाधुर अवार्डी), पतंजलि झा, आसिफ अली खान, अशोक कुमार पिल्ले) का योगदान महत्वपूर्ण रहा।
प्रतियोगिता समापन के अवसर पर अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं अर्जुन अवार्डी श्री सजीवन भास्करन (पूर्व भारतीय रेलवे कोच) पावरलिफ्टिंग इंडिया के उपाध्यक्ष श्री विनोद साहू, पावरलिफ्टिंग इंडिया के कोषाध्यक्ष एवं सीजीपीएलए के महासचिव कृष्णा साहू, आयोजन सचिव श्री दिनेश पालीवाल, आयोजन अध्यक्ष श्रीमती गीता चौहान (पूर्व अंतर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी एवं एडिशनल एसपी), सहित गणमान्य नागरिक और उपस्थित बालक व बालिका खिलाड़ियों ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए समस्त आयोजन समिति सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है ।
पावरलिफ्टिंग इंडिया के अध्यक्ष श्री सतीश कुमार कुदरौली तथा सेक्रेटरी जनरल श्री पीजे जोसफ (अर्जुन अवार्डी) ने अपनी बधाई संदेश प्रेषित करते हुए प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त किया है ।





"
"
" alt="" />
" alt="" />


