Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

आज शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन, विपक्ष स्थगन प्रस्ताव पेश कर सकता है

  रायपुर . छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र रविवार से शुरू हो गया है. प्रदेश में हावी ज्वलंत मुद्दों के मद्देनजर सत्र इस बार हंगामेदार हो...

Also Read

 रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र रविवार से शुरू हो गया है. प्रदेश में हावी ज्वलंत मुद्दों के मद्देनजर सत्र इस बार हंगामेदार होने के आसार हैं. सत्र की छोटी अवधि के बावजूद इस बार सवालों की भी झड़ी लगी हुई है. इस सत्र की खास बात ये है कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र अटल नगर स्थित नए विधानसभा भवन में शुरू हुआ. 


19 दिसंबर तक चलने वाले सत्र के लिए सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने इस बार 628 सवाल लगाए हैं. इनमें तारांकित सवालों की तादाद ही 333 है. इसके अलावा राज्य स्तरीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर 48 ध्यानाकर्षण की सूचनाएं दी गई हैं. विपक्ष ने सत्र के तीनों दिनों के लिए स्थगन के मुद्दे तय कर लिए हैं.





आज आएगा स्थगन प्रस्ताव ?


सूत्रों के मुताबिक आज 15 दिसंबर को प्रदेश में धान खरीदी में बदहाली को लेकर विपक्ष स्थगन प्रस्ताव लेकर आ सकती है. वहीं अगले दिन नई गाइडलाइन दरों और कानून व्यवस्था पर भी स्थगन के जरिए सरकार की घेराबंदी की रणनीति बनाई गई है. इधर सदन में विपक्ष के अलावा सत्तापक्ष के सदस्यों ने भी अपने क्षेत्रों में धान खरीदी की व्यवस्था और किसानों के मामले में सवाल लगाए हैं. धान खरीदी के दौरान आ रही अव्यवस्था और किसानों की दिक्कतों को लेकर विपक्ष सदन में सरकार से जवाब मांगेगा. वहीं व्यवस्था सुधारने दबाव बनाएगा. दूसरी तरफ भाजपा विधायक दल भी विपक्ष के हमलों को लेकर जवाबी रणनीति तय करेगा. सदन में इस मामले में ठोस जवाब नहीं आया तो गतिरोध की स्थिति भी बन सकती है. शीतकालीन सत्र 17 दिसंबर तक चलेगा.


संशोधन विधेयक होगा पेश


सत्र के दौरान सदन में सरकार एक संशोधन विधेयक लेकर आएगी. छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना, नियोजन एवं सेवा शतों का विनियमन संशोधन विधेयक पेश करेगी. इसके अलावा आज 15 दिसंबर को ही मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए प्रथम अनुपूरक बजट भी प्रस्तुत किया जाएगा.