Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

 [11/12, 6:57 pm] +91 79743 51699: खुर्सीपार भिलाई में आयोजित श्री श्री श्री माता मंकिनम्मा (शीतला माता) सम्रालु महोत्सव में एच.टी.सी. कंपनी...

Also Read

 [11/12, 6:57 pm] +91 79743 51699: खुर्सीपार भिलाई में आयोजित श्री श्री श्री माता मंकिनम्मा (शीतला माता) सम्रालु महोत्सव में एच.टी.सी. कंपनी के डायरेक्टर एवं सर्व समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ ससम्मान सम्मिलित हुए। उन्होंने पूर्ण विधि-विधान के साथ माता जी की पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख, समृद्धि एवं कल्याण की कामना की।


कार्यक्रम के दौरान पूर्व सभापति भिलाई नगर निगम श्री श्याम सुन्दर राव जी ,सर्व समाज कल्याण समिति के पदाधिकारी श्री मलकीत सिंह, श्री जोगा राव, श्री अनिल चौधरी, श्री निर्मल सिंह निम्मे, श्री शाहनवाज़ कुरैशी, श्री रमन राव, श्री इंद्रजीत सिंह ‘चिंटू’, श्री वाजिद अंसारी, श्री हरेंद्र यादव, सोम सिंह तथा आयोजन समिति के पदाधिकारीगण, नगर की माताएँ–बहनें एवं श्रद्धालुजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

[12/12, 10:18 pm] Inder Singh Bhiya Chotu Bhiya Htc Bhilai: सर्व समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री इंद्रजीत सिंह जी ने अपना वादा पूरी तरह निभाया।

हाउसिंग बोर्ड, कोहका के नवदीप सिंह व जसदीप सिंह—दोनों भाइयों के लिए हर महीने दवाई-पानी, भोजन और राशन की निरंतर व्यवस्था की जा रही है।

साथ ही उनका जर्जर घर मरम्मत कर नए रूप में संवार दिया गया है।

आज दोबारा मुलाक़ात के दौरान दोनों भाइयों के चेहरे पर जो संतोष और मुस्कान दिखाई दी वह अकल्पनीय है।

[13/12, 3:01 pm] Inder Singh Bhiya Chotu Bhiya Htc Bhilai: प्यारे श्री राधाकृष्ण संस्कार मंच एवं समस्त ग्रामवासी सुरडुंग शिवपुरी , जामुल द्वारा शिवपुरी स्टेडियम , जामुल में अनंत श्रीविभूषित परमपूज्य श्रीमज्जगद्गुरु रामानुजाचार्य  श्री स्वामी डॉ राघवाचार्य जी महाराज, श्रीधामपिठाधिश्वर, अयोध्या के श्रीमुख से होने वाले श्रीमद वाल्मीकिय रामायण कथा, श्री राम कथा के भूमिपुजन में एच.टी.सी. कंपनी के डायरेक्टर एवं सर्व समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’  सम्मिलित हुएऔर आयोजन को भव्य और सफल बनाने व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विचार विमर्श कियाऔर नगरवासियों को इस पवित्र धार्मिक आयोजन के लिए बधाई शुभकामनाये प्रेषित की । कार्यक्रम में अयोध्या से पधारे आचार्यगण, आयोजन समिति के पदाधिकारीगण एवं सर्व समाज कल्याण समिति के पदाधिकारी श्री मलकीत सिंह, श्री जोगा राव, श्री अनिल चौधरी, श्री निर्मल सिंह ‘निम्मे’, श्री शाहनवाज़ कुरैशी, श्री रमन राव, श्री इंद्रजीत सिंह ‘चिंटू’, श्री वाजिद अंसारी,  रमन सारथी , गुरप्रीत सिंह , पंकज शर्मा व सोम सिंह सहित नगर की माताएँ–बहनें एवं श्रद्धालुजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

[14/12, 9:01 pm] Inder Singh Bhiya Chotu Bhiya Htc Bhilai: छत्तीसगढ़ डड़सेना (सिन्हा) कलार समाज जनकल्याण समिति, भिलाई-दुर्ग द्वारा आयोजित 50वें स्वर्ण महोत्सव पारिवारिक मिलन समारोह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन में एच.टी.सी. कंपनी के डायरेक्टर एवं सर्व समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री इंद्रजीत सिंह ‘छोटू ने कहा कि समाज की एकता, सहभागिता एवं संस्कारों को सशक्त करने वाला यह आयोजन अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने आयोजकों को इस सफल एवं भव्य कार्यक्रम के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। साथ ही उन्होंने कहा कि यह आयोजन समाज के योग्य वर-वधु के परिचय हेतु एक महत्वपूर्ण एवं सकारात्मक पहल है, जो संस्कारों के साथ सशक्त, संगठित एवं समरस समाज के निर्माण की दिशा में उल्लेखनीय भूमिका निभाता है।


कार्यक्रम के दौरान दुर्ग सांसद आदरणीय श्री विजय बघेल जी, भिलाई नगर निगम नेता प्रतिपक्ष श्री भोजराम सिन्हा जी, रिसाली नगर निगम की महापौर श्रीमती शशि सिन्हा जी, समाज के अध्यक्ष श्री सुमन सागर सिन्हा जी, महासचिव श्री नवीन सिन्हा जी, कोषाध्यक्ष श्री दानेश्वर डड़सेना जी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


इस अवसर पर सर्व समाज कल्याण समिति के पदाधिकारीगण— श्री मलकीत सिंह, श्री जोगा राव, श्री अनिल चौधरी, श्री निर्मल सिंह ‘निम्मे’, श्री शाहनवाज़ कुरैशी, श्री रमन राव, श्री इंद्रजीत सिंह ‘चिंटू’, श्री वाजिद अंसारी, श्री रमन सारथी, श्री गुरप्रीत सिंह, श्री पंकज शर्मा एवं श्री सोम सिंह सहित समाज के वरिष्ठजन, मातृशक्ति एवं युवा साथी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।