भिलाई,असल बात भिलाई नगर, दिसंबर। वैशाली नगर विधानसभा में पांच स्थलों पर विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन विधायक रिकेश सेन द्वारा किया गया...
भिलाई,असल बात
भिलाई नगर, दिसंबर। वैशाली नगर विधानसभा में पांच स्थलों पर विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन विधायक रिकेश सेन द्वारा किया गया। पूजन पश्चात आज से ही कोहका, बजरंग पारा, शिक्षक नगर, हाउसिंग बोर्ड, सनातन नगर, इंद्रावती नगर, फरीद नगर, कोसा नाला, नेहरू नगर, सुपेला में सीमेंटीकरण, सड़क डामरीकरण, पुलिया निर्माण सहित विद्युतीकरण के कार्य शुरू हो गए हैं।
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने सभी कार्यों को समय-सीमा के भीतर पूरा करने और गुणवत्ता मापदंड का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ये सभी कार्य होने से स्थानीय नागरिकों को बेहतर सड़क और दुरूस्त प्रकाश व्यवस्था का लाभ मिल सकेगा। कोहका क्षेत्र की जो सड़कें जर्जर थीं, डामरीकरण के बाद आवागमन के लिए उपयुक्त हो जाएंगी।
आपको बता दें कि विधायक ने जिन आधा दर्जन विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन किया वो सभी कार्य 9 करोड़ 16 लाख 26 हजार की कुल लागत से होंगे। आज सर्वप्रथम वार्ड-12 रानी अवंती बाई चौक कोहका, शिक्षक नगर वॉलीवाल ग्राउण्ड के पास एवं ईदगाह चौक से दादू साहू के घर तक सड़क डामरीकरण कार्य का शुभारंभ किया गया।
विधायक श्री सेन ने वार्ड-12 में ही बजरंग पारा, हाउसिंग बोर्ड, सनातन नगर, शिक्षक नगर एवं इन्द्रावती नगर मे सीमेंटीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। इसके पश्चात वार्ड-11 फरीद नगर, बजरंग पारा में डामरीकृत मार्गों का नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ हुआ। वार्ड-07 कोसा नगर में पुलिया निर्माण कार्य भूमिपूजन के बाद नेहरू नगर अंडरब्रिज से भिलाई नगर रेल्वे स्टेशन तक रेल्वे लाईन तक एवं भिलाई नगर नगर रेल्वे स्टेशन से सुपेला अण्डरब्रिज तक रेल्वे लाईन के समानांतर मार्ग निर्माण एवं विद्युतीकरण कार्य का पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया गया है।
असल बात,न्यूज


"
"
" alt="" />
" alt="" />


