कवर्धा,असल बात आज दिनांक 2.12.2025 को वनमण्डल कवर्धा में बाघों की गणना के लिए मास्टर ट्रेनर हेतु प्रशिक्षण का आयोजन काष्ठागार कवर्धा के सभाग...
कवर्धा,असल बात
आज दिनांक 2.12.2025 को वनमण्डल कवर्धा में बाघों की गणना के लिए मास्टर ट्रेनर हेतु प्रशिक्षण का आयोजन काष्ठागार कवर्धा के सभागार में किया गया। दो सत्रों में आयोजित इस प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में क्लास अध्ययन (साईन सर्वे, ट्रांजेक्टर सर्वे एवं कैमरा ट्रैप र्प्रजेंटेशन) की जानकारी दी गयी। तत्पश्चात फील्ड एक्सरसाइज के जरिए प्रशिक्षण दिया गया।
बाघों की गणना हेतु इस प्रशिक्षण में दुर्ग वन वृत्त के सभी वनमण्डलों से मास्टर ट्रेनर्स के रूप में अधिकारी, कर्मचारी प्रशिक्षण प्राप्त किया। ये अधिकारी संबंधित वन मंडलों में समस्त फील्ड स्टाफ को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। विदित हो कि बाघों की गणना प्रत्येक चार वर्षों में किया जाता है।
प्रशिक्षण में श्रीमती सतोविशा समाजदार, प्रभारी मुख्य वन संरक्षण (वन्यप्राणी) एवं क्षेत्र संचालक, उदन्ती सीतानदी टायगर रिजर्व, रायपुर, श्री वरुण जैन, उप निदेशक उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व, गरियाबंद, श्री निखिल अग्रवाल, वनमंडलाधिकारी, कवर्धा, श्री अभिनव केशरवानी, उप वनमंडलाधिकारी, कवर्धा, श्री शिवेन्द्र भगत, उप वनमंडलाधिकारी, स.लोहारा, श्री कृषानू चंद्राकर, अधीक्षक बारनवापारा अभ्यारण, श्रीमती अनिता साहू, अधीक्षक, भोरमदेव अभ्यारण्य कवर्धा, वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से श्री ओंकार एवं दुर्ग वृत्त के परिक्षेत्र अधिकारी, परिक्षेत्र सहायक, वनरक्षक उपस्थित रहे।
असल बात,न्यूज


"
"
" alt="" />
" alt="" />


