*रायपुर पुलिस एवं नगर निगम टीम प्रहरी की रिंग रोड नम्बर 1 में खड़ी वाहनांे के विरूद्ध संयुक्त अभियान कार्यवाही *टाटीबंध चैंक से पचपेड़ीनाका चै...
*रायपुर पुलिस एवं नगर निगम टीम प्रहरी की रिंग रोड नम्बर 1 में खड़ी वाहनांे के विरूद्ध संयुक्त अभियान कार्यवाही
*टाटीबंध चैंक से पचपेड़ीनाका चैंक तक सर्विस रोड में अवैध रूप से खड़ी किये वाहनों पर की गयी चालानी कार्यवाही
रायपुर
असल बात news.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. लाल उमेद सिंह के निर्देषन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर डाॅ. प्रशांत शुक्ला उप पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर के नेतृत्व में यातायात पुलिस एवं नगर निगम टीम प्रहरी द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए रिंग रोड नंम्बर-1 के दोनो तरफ के सर्विस रोड में अवैध रूप से अतिक्रमण किए गए वाहनों पर नोपार्किंग की कार्यवाही की गई तथा अतिक्रमण से हटाया गया, साथ ही रिंग रोड किनारे स्थित मोटर गैरेजों के सामने अवैध रूप से खड़ी की गई कंडम गाड़ियों को क्रेन वाहन की मदद से उठाकर उनके यार्ड में डंप कर रोड क्लियर कराया गया।
उक्त अभियान के तहत रिंग रोड नम्बर-1 में सरोना चैंक से रायपुरा चैंक, भाटागांव चैंक एवं संतोषी नगर चैक तक रिंग रोड के सर्विस रोड में अवैध रूप से पार्किंग की गई 89 वाहनों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत नो पार्किंग की धाराओं के तहत चालानी कार्यवाही की गई। इस दौरान विभिन्न गैरेजों के सामने अवैध रूप से खड़ी 20 वाहनों को क्रेन वाहन से उठाकर हटाया गया साथ ही गैरेज मालिकों को दोबारा अवैध रूप से वाहन पार्किंग नही करने की हिदायत दी गई।
उक्त अभियान के दौरान नगर निगम टीम प्रहरी द्वारा अवैध रूप से रोड को अतिक्रमण किए हुए 04 फल ठेला एवं कबाड़ी दुकान के सामने अवैध रूप से खड़े 02 हाथ ठेला पर जप्ती की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान ग्लोबल हाॅस्पिटल के सामने अवैध रूप से पार्किंग के लिए लगाए गए खम्बों व चैन को जप्त कर दोबारा नही लगाने की हिदायत दी गयी।
*अपील*:- वाहन चालकों से अपील है कि अपना वाहन निधारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें, अनावष्य सार्वजनिक मार्ग में वाहन पार्क कर सामान्य यातायात को बाधित न करें, ऐसा करने से यातायात जाम की स्थिति एवं सड़क दुर्घटना कारित होने की आषंका बनी रहती है। शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन में यातायात पुलिस का सहयोगी बने। यातायात नियमों का पालन करें, स्वयं सुरक्षित रहे तथा दूसरों को भी सुरक्षित रखें।



"
"
" alt="" />
" alt="" />


