भिलाई . असल बात news. सांसद विजय बघेल ने आज यहां कहा है कि मतदाता बड़ी उम्मीदों,बड़ी भावनाओं के साथ मतदान करते हैं.एक मतदाता के मतदान क...
भिलाई .
असल बात news.
सांसद विजय बघेल ने आज यहां कहा है कि मतदाता बड़ी उम्मीदों,बड़ी भावनाओं के साथ मतदान करते हैं.एक मतदाता के मतदान करने के साथ गहरी सोच जुडी हुई होती है कि जो भी जन प्रतिनिधि चुन कर आएगा वह उसके क्षेत्र के विकास के लिए काम करेगा.जनहित में काम करेगा.उनकी समस्याओं को समझेगा.मतदाता अपने जनप्रतिनिधि से बड़ी उम्मीद लगाए रहते हैं.ऐसे में जनप्रतिधियों को भी अपने मतदाताओं की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए काम करना चाहिए.
उन्होंने यहां मॉडल टाउन वार्ड 3 में विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन के समारोह में बोलते हुए उक्ताशय की बातें कही है.उन्होंने इसके पहले इस वार्ड में होने वाले कैनाल रिटर्निंग वॉल, सीसी रोड,नाली निर्माण,वृक्षारोपण एवं मुख्य मार्गो में पेवर ब्लॉक निर्माण इत्यादि कार्यों का विधिवत पूजा पाठ के साथ भूमि पूजन किया.इस अवसर पर वार्ड के पार्षद हरिओम तिवारी सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह,जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व पार्षद महेश वर्मा,रवि शंकर कुर्रे,भोजराज सिन्हा,अशोक महतो,हरीश राव,राजा बंजारे, राम अवतार तिवारी,श्रीमती प्रियंका पांडेय सहित बड़ी संख्या में गण मान्य नागरिक उपस्थित थे.
सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में आगे जनप्रनिधियों को क्षेत्र में सही और विकास के लिए काम करने का आव्हान करते हुए कहा कि पार्षदों को हमेशा ऐसा काम करने का निर्णय लेना चाहिए कि उन्हें वोट देने वाले मतदाताओं को विश्वास हो सके कि उन्होंने सही मतदान किया है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पिछले 10 वर्षों में जिस तरह से काम किया है,उससे भारत देश आज प्रत्येक क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है.
कार्यक्रम में जरूरतमंद महिलाओं को वस्त्र वितरित कर सम्मान भी किया गया.






"
"
" alt="" />
" alt="" />


