Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

प्रधानमंत्री आवास, डीलर दीदी सहित जल संरक्षण के कार्य ने कबीरधाम जिले को दी नयी पहचान - आयुक्त सह संचालक श्री तारन प्रकाश सिन्हा

 कवर्धा,असल बात विभागीय कार्यों का निरीक्षण करने एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे आयुक्त सह संचालक  सिन्हा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण जनमन आव...

Also Read

 कवर्धा,असल बात



विभागीय कार्यों का निरीक्षण करने एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे आयुक्त सह संचालक  सिन्हा

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण जनमन आवास एवं महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की हुई विस्तृत समीक्षा

कवर्धा, /प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं जनमन आवास के अंतर्गत कबीरधाम जिले में अच्छा कार्य हो रहा है, निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए सभी निर्माणाधीन आवासों को 31 मार्च 2026 तक पूरा करें। आवास योजना के हितग्राहियों को कम दर पर निर्माण सामग्री जैसे रेत, सीमेंट,गिट्टी एवं शटरिंग प्लेट आदि की व्यवस्था डीलर दीदियों के माध्यम से कराया जाए ताकि समूह को आजीविका की गतिविधियों से आर्थिक लाभ हो। उक्त निर्देश आयुक्त महात्मा गांधी नरेगा एवं संचालक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान योजनाओं की समीक्षा बैठक में जिला अधिकारियों को दी। श्री सिन्हा ने आगे कहा कि कबीरधाम जिले में आवास लाभार्थियों को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना की महिला स्व सहायता समहू डीलर दीदियों के माध्यम से प्रदाय किए जा रहे निर्माण सामग्रियों के नवाचार पर प्रशंसा वक्त की गई तथा कहा गया कि कबीरधाम का यह प्रयास पूरे प्रदेश ही नहीं अपितु देश में अलग पहचान बना रहा है तथा इसकी सराहना केंद्र सरकार द्वारा भी की गई है।साथ ही  मोर गांव मोर पानी महा अभियान एवं प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण में बेहतर कार्य करने के लिए जिला प्रशासन की तारीफ की गई। उक्त समीक्षा बैठक में कलेक्टर कबीरधाम श्री गोपाल वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री अजय कुमार त्रिपाठी सहित योजनाओं के जिला एवं जनपद पंचायत स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए आयुक्त सह संचालक श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि निर्माण कार्यों में अनियमितता की शिकायत पर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।आवास योजना के हितग्राहियों को आजीविका की गतिविधियों से जोड़ने के लिए पशु आश्रय शेड शूकर पालन, मुर्गी पालन, मछली पालन हेतु डबरी निर्माण कूप निर्माण जैसे हितग्राही मूलक कार्य महात्मा गांधी नरेगा योजना से मांग अनुसार स्वीकृत करने के निर्देश दिए गए। श्री सिन्हा ने बैठक में सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि वनांचल क्षेत्र में विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा परिवारों को जनमन आवास योजना का लाभ समय पर दिलाया जाए। आगे निर्देशित करते हुए कहा गया कि हितग्राहियों को प्रोत्साहित करें कि वह अपना पक्का घर स्वयं बनाएं और इसके लिए मैदानी कर्मचारी लगातार अपने क्षेत्र का भ्रमण कर हितग्राहियों को तकनीकी मार्गदर्शन दें। बैठक में उपस्थित कलेक्टर कबीरधाम श्री गोपाल वर्मा ने सभी मैदानी कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आवास लाभार्थियों को प्रोत्साहित करें जिससे कि हितग्राही प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना से सोलर पैनल की स्थापना अपने पक्के आवास के छतों में करा सके। इस योजना के द्वारा हितग्राहियों को मात्र दस हजार की लागत से सोलर पैनल की व्यवस्था उपलब्ध होगी और यह राशि भी बैंक के माध्यम से बहुत ही कम ब्याज पर बैंकों से लोन प्राप्त हो जाएगा।



    महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत कराया जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए आयुक्त श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि जिले के सभी अमृत सरोवरों में आजीविका के कार्य खोले जाएं। मछली पालन, फलदार वृक्षारोपण एवं फूल उत्पादक जैसे कार्यों को महिला समूह के माध्यम से संचालित करने के निर्देश दिए गए। सभी निर्माण कार्यों को युक्तधारा पोर्टल से कराए जाने के निर्देश दिए गए और निर्माण कार्य लेबर बजट के अनुरूप करने के सख्त निर्देश दिए गए। भू-जल स्तर में वृद्धि कर जल संरक्षण के कार्य को बढ़ावा देने वनांचल क्षेत्रो पर आजीविका डबरी बनाए जाने के निर्देश दिए गए। इन कार्यों से ग्रामीणों को रोजगार, जल संरक्षण और आजीविका एक साथ मिलने की बात कही गई। निर्माण कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं होने के कारण जिले के सभी कार्यक्रम अधिकारियों को कार्यवाही हेतु चेतावनी आयुक्त श्री सिन्हा द्वारा दिया गया। योजना अंतर्गत बनाए जा रहे सभी को कूप में अनिवार्य रूप से जगत बनाने के निर्देश दिए गए जिससे कोई भी जन हानि एवं क्षति न हो। महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत बना रहे सभी संरचनाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश मैदानी कर्मचारियों को दिए गए। समय सीमा में मजदूरी भुगतान करने के निर्देश सभी सीईओ जनपद पंचायत एवं कार्यक्रम अधिकारियों को दिए गए।समीक्षा बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत जिले में कराए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।आधार सीडिंग, लेबर बजट निर्माण, मानव दिवस सृजन, वृक्षारोपण,जल संरक्षण सहित जिले में हो रहे नवाचारों के बारे में आयुक्त श्री सिन्हा को विस्तृत जानकारी दी। बैठक के दौरान उपसंचालक पंचायत श्री राज तिवारी सहित सभी सीईओ जनपद पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सर्व कार्यक्रम अधिकारी सर्व विकासखंड समन्वयक जिला पंचायत के सभी अधिकारी कर्मचारी सर्व तकनीकी सहायक एवं जिले में कार्यरत प्रधान एवं सामर्थ संस्था के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

असल बात,न्यूज