कवर्धा,असल बात बिरकोना एवं वनांचल ग्राम कमराखोल सहित अन्य स्थानों में पहुँचकर श्री सिन्हा ने देखी कार्यो की जमीनी हकीकत ग्रामीणों के साथ बैठ...
कवर्धा,असल बात
बिरकोना एवं वनांचल ग्राम कमराखोल सहित अन्य स्थानों में पहुँचकर श्री सिन्हा ने देखी कार्यो की जमीनी हकीकत
ग्रामीणों के साथ बैठकर चर्चा करते हुए योजनाओं की ली सम्पूर्ण जानकारी
आजीविका एवं ग्रामीण विकास को लेकर दिए कई निर्देश
कवर्धा, /विकासखंड कवर्धा के ग्राम पंचायत बिरकोना में बनाए जा रहे हैं प्रधानमंत्री आवास अमृत सरोवर सहित अन्य निर्माण कार्यो का स्थल निरीक्षण आयुक्त सह संचालक श्री तारन प्रकाश सिन्हा द्वारा ज़िले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान किया गया। इस दौरान ग्राम बिरकोना में एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत अमृत सरोवर के समीप वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण के लिए सभी को जागरूक करने का आह्वान किया।अपने प्रवास के दौरान श्री सिन्हा जनपद पंचायत पंडरिया के ग्राम पंचायत लोखान के वनांचल ग्राम कमराखोल पहुंचकर विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समुदाय के लिए जनमन आवास अंतर्गत बन रहे पक्के घरों का निरीक्षण किया। आवास हितग्राही श्री झिमलाल,श्री सुनऊराम राम धुर्वे एवं कुंवारिया बाई बैगा सहित अन्य हितग्राहियों के जनमन आवासों का निरीक्षण कर निर्माण कार्यो की राशि प्राप्त होने मजदूरी भुगतान सहित संपूर्ण जानकारी ली और इस दौरान हितग्राहियों के जॉब कार्ड का निरीक्षण भी किया। हितग्राही श्री शिव कुमार के लिए निर्मित मुर्गी शेड का निरीक्षण करते हुए आयुक्त श्री सिन्हा ने कहा कि पशुपालन विभाग से हितग्राहियों को सहायता उपलब्ध कराई जाए जिससे आजीविका की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सके। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत कबीरधाम श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिले के वनांचल क्षेत्रो में निर्माण सामग्रियों को प्रदाय करने के लिए बिहान योजना की डीलर दीदियां कार्यरत हैं जो उचित दर पर निर्माण सामग्री आवास हितग्राहियों को उपलब्ध करा रही है और इससे समूह का आजीविका संवर्धन हो रहा है।ग्राम पंचायत लोखान द्वारा कराए जा रहे अन्य निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया गया।इस दौरान ग्राम कमराखोल में उपस्थित ग्रामीणों के साथ श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने अधिकारियों सहित चौपाल लगाई। चौपाल में चर्चा करते हुए श्री सिन्हा ने विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समुदाय के लाभार्थियों एवं ग्रामीणों को बताया कि प्रधानमंत्री आवास के साथ आप अपना स्वयं का छोटा मोटा व्यवसाय करने के लिए मनरेगा योजना से कार्यों की स्वीकृत करा सकते हैं। जिसमें विशेष रूप से पशुपालन शेड, डबरी निर्माण, कुआं निर्माण सहित वृक्षारोपण आदि शामिल है। चौपाल में गांव के विभिन्न व्यक्तियों से चर्चा करते हुए विभाग द्वारा कराए जा रहे योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली गई और शासन द्वारा चलाए जा रहे अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं की संपूर्ण जानकारी ग्रामीणों को दी गई। जनमन आवास में मिलने वाली राशि, शौचालय निर्माण, महिला समूह से जुड़कर आजीविका के विषय में ग्रामीणों का ज्ञानवर्धन किया गया। मछली पालन, शूकर पालन एवं पशुधन के द्वारा अपनी आमदनी को बढ़ाने के लिए ग्रामीणों द्वारा किए जा सकने वाले प्रयासों पर विस्तार से जानकारी दी।
ग्राम कमराखोल में कार्य करने वाली डीलर दीदियों द्वारा श्री सिन्हा को बताया गया कि सेंट्रिक प्लेट के व्यवसाय से उनकी महिला समूह द्वारा दस हजार से अधिक का व्यापार कर चुकी है। तथा वह अपने गांव सहित आसपास के ग्रामीणों को कम दर पर निर्माण सामग्री उपलब्ध करा रही है। निरीक्षण के दौरान ग्राम खामी पहुंचकर प्रधान संस्था द्वारा कराए गए डबरी निर्माण में मछली पालन के कार्य को भी देखा गया। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अजय कुमार त्रिपाठी सहित जनपद पंचायतो के सीईओ, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यक्रम, अधिकारी विकासखंड समन्वयक जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी ग्राम पंचायत सरपंच सचिव,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान की महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
असल बात,न्यूज


"
"
" alt="" />
" alt="" />


