बिलासपुर,रायपुर. असल बात news. बिलासपुर स्टेशन के समीप मालगाड़ी एवं मेमू लोकल के डिरेलमेंट की घटना के बाद कोई ट्रेन लेट हो गई है.कुछ ट्रे...
बिलासपुर,रायपुर.
असल बात news.
बिलासपुर स्टेशन के समीप मालगाड़ी एवं मेमू लोकल के डिरेलमेंट की घटना के बाद कोई ट्रेन लेट हो गई है.कुछ ट्रेनों को टाइमिंग को पूनर्निर्धारित किया गया है.इस घटना में 6 व्यक्तियों की मृत्यु (casualties) तथा 5 यात्री घायल हुए हैं, जिनका समुचित उपचार नजदीकी अस्पतालों में कराया जा रहा है।रेलवे प्रशासन ने घोषणा कर दी है कि इस घटना की विस्तृत जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त (Commissioner of Railway Safety – CRS) स्तर पर कराई जाएगी, ताकि कारणों की समुचित जांच कर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें। रेलवे प्रशासन के द्वारा इस से दुर्घटना में घायलों को जिन-जिन अस्पतालों में भर्ती कराया गया है उनके हॉस्पिटलवाइस नाम जारी कर दिए गए है.
रेल प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिए गए हैं । रेलवे के वरिष्ठगण अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं तथा घायलों को शीघ्र चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है । रेलवे प्रशासन प्रभावित यात्रियों को हरसंभव सहायता एवं समन्वय प्रदान कर रहा है।
जिन घायलों के नाम जारी किए गए हैं उन्हें अलग-अलग तीन अस्पतालों सिम्स बिलासपुर, अपोलो हॉस्पिटल का सेंट्रल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हैं. इन घायलों में एक डेढ़ साल का बच्चा भी शामिल है जिसे केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसकी पहचान नहीं हो सकी है. घायलों में पांच लोग बिलासपुर जिले के हैं जिसमें से तीन श्रीमती मथुरा भास्कर श्री चौरा भास्कर और श्री शत्रुघ्न परसदा बिलासपुर और एक शैलेश चंद्र सिरगिट्टी बिलासपुर का निवासी है. इनमें से पहले तीन घायल और गीता देवनाथ हेमु नगर बिलासपुर को सिम्स बिलासपुर में भर्ती कराया गया है. मिस लक्ष्मी और संतोष हंसराज अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती क़राए गए हैं.यह दोनों घायल कहां के निवासी हैं इसका अभी स्पष्ट पता नहीं चल रहा है. एक घायल मिस कविता यादव झंडा चौक रायपुर की निवासी है जिसे केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आने के ख्यालों में अंजला यादव, श्याम देवी गौतम दोनों कांपा निवासी और प्रीतम जयरामनगर निवासी केंद्रीय अस्पताल में भर्ती किए गए हैं.
यात्रियों एवं उनके परिजनों की सुविधा हेतु निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं —
*आपातकालीन संपर्क:*
• बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
• चांपा – 8085956528
• रायगढ़ – 9752485600
• पेंड्रा रोड – 8294730162
• कोरबा – 7869953330
• उसलापुर – 7777857338
यात्री एवं उनके परिजन इन नंबरों पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । रेल प्रशासन स्थिति पर निरंतर नजर रखे हुए है और समुचित राहत, बचाव एवं सहायता सुनिश्चित कर रहा है ।
जो ट्रेन लेट से चल रही है,उसकी जानकारी इस प्रकार है :-
* आज दिनांक 04 नवंबर 2025 को कोरबा से 16.10 बजे प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 18517 कोरबा - विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 5 घंटे विलंब से रात्रि 21.30 बजे रवाना होगी ।
* आज दिनांक 04 नवंबर 2025 को कोरबा से 18.13 बजे प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 18239 गेवरा रोड - नेताजी सुभाषचंद्र बोस एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट विलंब से रात्रि 21.43 बजे रवाना होगी ।
* आज दिनांक 04 नवंबर 2025 को बिलासपुर से 18.50 बजे प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 18114 बिलासपुर - टाटानगर एक्सप्रेस 3 घंटे विलंब से रात्रि 21.50 बजे रवाना होगी ।





"
"
" alt="" />
" alt="" />


