दुर्ग,असल बात कार्तिक की ग्यारस श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव के अवसर पर श्री सत्तीचौरा मां दुर्गा मंदिर में इस वर्ष आयोजन किया गया, जिसमें ज...
दुर्ग,असल बात
कार्तिक की ग्यारस श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव के अवसर पर श्री सत्तीचौरा मां दुर्गा मंदिर में इस वर्ष आयोजन किया गया, जिसमें जन्मोत्सव की पूर्व संध्या को श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें प्रसिद्ध गायकों ने सुंदर एवं मधुर गीतों की प्रस्तुति दी
समिति के शिवम सेन एवं लक्की अग्रवाल ने बताया कि दुर्गा मंदिर गंजपारा मंदिर में दो दिवसीय श्याम जन्मोत्सव का आयोजन किया गया था। दो दिवसीय कार्यक्रम में शुक्रवार को श्री श्याम बाबा के जन्मदिन की पूर्व संध्या को भजन का कार्यकाम आयोजित किया गया।, समिति द्वारा श्याम जन्मदिन पर एक सुंदर एयं भव्य दरबार सजाया गया और श्याम भजन गायक द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति की गई। जिसमें देर रात्रि तक भक्तगण झूमते रहे,
रात्रि 12 बजे श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर छोटे बच्चे से केक कटवाया गया एवं मंदिर परिसर के बाहर आतिशबाजी की गई
दूसरे दिन आज शनिवार को श्री श्याम जन्मोत्सव पर संध्या 7 बजे श्री श्याम बाबा की 51 पूजा थाल से महाआरती की गई एवं खीर बूंदी लड्डू का प्रसाद वितरण किया गया देर रात में प्रसाद वितरण के उपरांत कार्यक्रम संपन्न हुआ।"
कार्यक्रम में सागर कालोया गोदिया सिंपल राठी प्रीति राजगढ़िया शिवम सेन लक्की अग्रवाल मनोज राजगढ़िया ट्विंकल खेमका नारायण खेतान मुरारी सिंघानिया प्रदीप अग्राल सतीश गोयल मनीष सेन रितेश सेन गोपू सेन ललित शर्मा राकेश तिवारी निर्मल शर्मा राजेश शर्मा मनोज गुप्ता लाला कुलेश्वर साहू पार्षद प्रतिभा सुरेश गुप्ता पार्षद दिनेश पुरोहित मोनू शर्मा राजू पुरोहित राहुल शर्मा गोपाल शर्मा प्रकाश सिन्हा मोहित पुरोहित ऋषि गुप्ता सुजल शर्मा अनमोल पांडेय सोनल सेन सरिता शर्मा किरण सेन चंचल शर्मा मिथिला शर्मा चंदा शर्मा आभा शर्मा सिंधु गुप्ता सुमन शर्मा शिल्पी शर्मा रूपल गुप्ता संध्या वर्मा कुलेश्वरी जायसवाल लक्की पुरोहित लक्ष्मी यादव सार्थक शर्मा सिद्धू गुप्ता वंशु पुरोहित एवं सैकड़ों श्याम भक्त उपस्थित थे
असल बात,न्यूज


"
"
" alt="" />
" alt="" />


