भिलाई . असल बात news. स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय मैं सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती तथा एकता दिवस के अवसर पर जातिगत ...
भिलाई .
असल बात news.
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय मैं सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती तथा एकता दिवस के अवसर पर जातिगत भेदभाव निवारण समिति तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शपथ ग्रहण, रैली, रंगोली तथा पोस्टर प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर के विद्यार्थियों एवं प्रभारी श्री गोल्डी सिंह राजपूत एवं श्रीमती संयुक्ता पाढ़ी खेल एवं युवा कल्याण विभाग दुर्ग द्वारा आयोजित पद यात्रा में भाग लिया।
सभी कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं भारत की एकता व अखंडता को बनाए रखने की शपथ ली। सर्वप्रथम शिक्षको एवं विद्यार्थियों ने एकता एवं अखाडता की शपथ ली एवं पटेल के सपनो के भारत के निर्माण के संकल्पित हुए उसके बाद विद्यार्थियों ने रैली निकाली जिसमें एक भारत श्रेष्ठ भारत, सरदार पटेल का एक ही सपना,अखंड भारत हो अपना, तथा अनेकता में एकता के नारे लगाए। रंगोली एवं पोस्टर प्रेजेंटेशन जिसका शीर्षक सरदार वल्लभभाई पटेल के सपनों का भारत-समानता और सौहार्द्र था जिसमे विद्यार्थियों ने कलात्मकता का परिचय देते हुए सजीव पोस्टर बनाये।
कार्यक्रम की संयोजक महाविद्यालय की उपप्राचार्या डॉ. अजरा हुसैन ने कार्यक्रम की सराहना की तथा विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए पोस्टर की सराहना करते हुए कहां की इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों के अंदर कलात्मक प्रतिभा का विकास होता है तथा दिए गए शीर्षक से अनेकता में एकता जैसी भावना का भी विकास होता है। विद्यार्थियों को कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु उन्होंने बधाई दी। श्री शंकराचार्य कैंपस हुडको के निर्देशक डॉ. दीपक शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना की तथा विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का शुभारंभ रिबन काटकर किया तथा कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों की आंतरिक कला तथा एकता के भाव से कार्य करने की प्रवृत्ति का विकास होता है। महाविद्यालय परिसर में इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं जिससे विद्यार्थियों में अखंड भारत के निर्माण के भाव का विकास हो। उपर्युक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में जातिगत भेदभाव निवारण समिति से श्रीमती मोनिका मेश्राम, सहयक प्राध्यापक रसायन शास्त्र ने विशेष सहयोग दिया तथा कार्यालय कर्मचारी श्री तोशन चंद्राकर एवं यशपाल ने योगदान दिया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अभिलाषा शर्मा सहायक प्राध्यापक शिक्षा विभाग द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक एवं प्रभारी श्रीमती संयुक्ता पाढ़ी राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेटस एवं प्रभारी श्री गोल्डी सिंह राजपूत ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग दुर्ग द्वारा आयोजित पद यात्रा में भाग लिया। स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री मुरली मनोहर तिवारी एवं श्री तिलक सोनी सहायक प्राध्यापक वाणिज्य ने भी पद यात्रा में भाग लिया।


"
"
" alt="" />
" alt="" />


