Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

पटवारी ने दी चुनौतीपूर्ण टिप्पणी — ‘जो करना है कर लो’, SDM ने तत्काल किया निलंबित

  रायपुर. शुक्रवार को आयोजित राजस्व विभाग की बैठक में पटवारी रमेश कुमार वैष्णव निर्धारित समय से काफी देरी से पहुंचा. एसडीएम मनीष साहू ने जब ...

Also Read

 रायपुर. शुक्रवार को आयोजित राजस्व विभाग की बैठक में पटवारी रमेश कुमार वैष्णव निर्धारित समय से काफी देरी से पहुंचा. एसडीएम मनीष साहू ने जब उनसे देरी का कारण पूछा गया तो उन्होंने अपमानजनक लहजे में कहा नहीं बताऊंगा, जो करना है कर लो. एसडीएम बिलासपुर ने बैठक के दौरान अनुशासनहीन पूर्वक व्यवहार करने पर ग्राम खमतराई के पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. शुक्रवार की सुबह एसडीएम विभागीय बैठक के लिए अपने अनुभाग के पटवारियों की बैठक ले रह थे.


इस दौरान हल्का नम्बर 25 ग्राम खमतराई का पटवारी रमेश कुमार वैष्णव निर्धारित समय से काफी विलम्ब से बैठक में भाग लेने पहुंचे. इतना ही नही इसकी वजह पूछने पर बिलासपुर एसडीएम मनीष साहू ने अनुशासनहीनता की अपमानजक शब्दों का इस्तेमाल किया. मिली जानकारी के अनुसार इस व्यवहार पर जब अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बिलासपुर ने उन्हें खड़े होकर उत्तर देने को कहा, तो पटवारी ने कहा मैं चेयर पर बैठूंगा, खड़ा नहीं होउंगा, कहकर निर्देश की अवहेलना की. इतना ही नहीं, जब बैठक से बाहर जाने को कहा गया, तब भी उन्होंने निर्देश मानने से इनकार करते हुए बैठक कक्ष में ही बैठे रहा.





 प्रशासनिक हलकों में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है, इस अनुशासनहीन व्यवहार के कारण एसडीएम ने मौके पर ही उसे तत्काल निलंबन आदेश थमा दिया. रमेश कुमार वैष्णव को तत्कालीन प्रभार से निलंबित करने के बाद उनके दायित्वों का प्रभार विकास जायसवाल, पटवारी को सौंपा गया है.