सांसद विजय बघेल ने सुपेला में किया श्री राम रसोई का शुभारंभ भिलाई . असल बात news. श्री राम रसोई,समिति महेश कॉलोनी दुर्ग के द्वारा अब सु...
सांसद विजय बघेल ने सुपेला में किया श्री राम रसोई का शुभारंभ
भिलाई .
असल बात news.
श्री राम रसोई,समिति महेश कॉलोनी दुर्ग के द्वारा अब सुपेला भिलाई में भी अपनी इकाई शुरू की गई है. सांसद विजय बघेल ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर सांसद आज औपचारिक कार्यक्रम में इसका शुभारंभ किया.इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि,किसी को भी भोजन कराना,सबसे बड़ा पुण्य का काम है.श्री राम रसोई राधा कृष्ण मंदिर समिति महेश कॉलोनी दुर्ग के द्वारा संचालित श्री राम रसोई की यह 22वीं इकाई है. उन्होंने सभी के सुखद जीवन की कामना करते हुए कहा कि आज शरद पूर्णिमा का पुण्य दिन है और इस दिन से श्री राम रसोई के शुभारंभ से सभी के जीवन में नई समृद्धि और खुशहाली आएगी. उन्होंने समिति के पदाधिकारियों से जन सेवा के कार्यों में आगे भी हमेशा आगे रहने का आव्हान किया.उन्होंने इस अवसर पर श्रद्धालुओं को भोजन वितरित कर रसोई का शुभारंभ किया.






"
"
" alt="" />
" alt="" />


