असल बात,दुर्ग लायंस इंटरनेशनल के प्रोजेक्ट के अंतर्गत लायंस क्लब ऑफ़ दुर्ग सिटी द्वारा सेवा सप्ताह के पंचम दिवस पर स्वास्थ शिविर का आयोजन ग्...
असल बात,दुर्ग
लायंस इंटरनेशनल के प्रोजेक्ट के अंतर्गत लायंस क्लब ऑफ़ दुर्ग सिटी द्वारा सेवा सप्ताह के पंचम दिवस पर स्वास्थ शिविर का आयोजन ग्राम पोटिया कला में किया गया !जिसमे स्वास्थ संबंधी जाँच और दवाई निः शुल्क वितरित की गई!
ग्राम वासियों ने अपने अपने स्वास्थ की जाँच कराने के पश्चात दवाई प्राप्त की !लगभग 180 ग्राम वासी लाभान्वित हुए !
डॉ निलेश अंजुलता साहू रेखा राजपूत चंचल साहू रमेश पटेल ने अपनी सेवाए दी !
लायन अध्यक्ष आकांक्षा मिश्रा तिवारी सचिव हरमीत सिंह भाटिया अनिता तिवारी लायन रौनक जमाल लायन अमर सिंह गुप्ता लायन सुनील अग्रवाल पी एम जे एफ सतीश सुराणा लायन धनश्री मोदक भाग्य श्री मोदक रुचि तिवारी भोजराज जी उपस्थित थे !
कार्य क्रम प्रभारी लायन डॉ राजू शारदा थे !
असल बात


"
"
" alt="" />
" alt="" />


