Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

सामाजिक संघठनों का मजबूत होना विकास के लिए जरूरी,सामाजिक कार्यों से जुड़ने से मन को संतुष्टि मिलती है-सांसद विजय बघेल,पाटन में कोसरिया मरार पटेल समाज की नई कार्य करिणी का शपथ ग्रहण समारोह

  पाटन,दुर्ग. असल बात news.   कोसरिया मरार पटेल समाज झीट महुदा राज की नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने भव्य समारोह में शपथ ग्रहण किया.समारो...

Also Read














 पाटन,दुर्ग.

असल बात news.  

कोसरिया मरार पटेल समाज झीट महुदाराज की नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने भव्य समारोह में शपथ ग्रहण किया.समारोह में समाज के प्रवेश अध्यक्ष सुनील पटेल ने सभी नए पदाधिकारियों को विधिवत शपथ ग्रहण कराया. कार्यक्रम  के द्वितीय सत्र में यहां दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि थे. उन्होंने समाज के नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों को बधाई तथा शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं भी हमेशा से सामाजिक संगठनों से जुड़ा हूआ हूं. सामाजिक कार्य करने से हमें अतिथि खुशी मिलती है और मां को संतुष्टि मिलती है. उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश,राष्ट्र के विकास के लिए सामाजिक संगठनों को मजबूत होना बहुत जरूरी है.कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज की जिला इकाई के अध्यक्ष  आत्माराम पटेल ने की.इस अवसर पर सांसद विजय बघेल के द्वारा समाज के मंगल भवन के नवनिर्मित  बाउंड्री वॉल और किचन शेड का लोकार्पण भी किया.

 कौशल्या मुरार पटेल समाज का छत्तीसगढ़ में विकास के दृष्टिकोण से अब विकेंद्रीकरण किया जा रहा है. अभी इसके 73 राज बन गए हैं. किसी कड़ी में नए  राज झीट महुआ राज का गठन किया गया है. इस कार्यकारिणी में युवा कामता पटेल को पहला अध्यक्ष बनाया गया है.इसमें सर्वश्री महेंद्र पटेल,दुर्गेश पटेल,व जुड़ावन पटेल उपाध्यक्ष, देवेंद्र पटेल सचिव,सह सचिव जितेंद्र पटेल, कोषाध्यक्ष हितेंद्र जीतू पटेल, उपकोष अध्यक्ष कमलेश पटेल, प्रवक्ता कमल पटेल, संरक्षक बंसी पटेल, रूप राम पटेल, वीरेंद्र पटेल तीरथ पटेल, सलाहकार महादेव पटेल सेतु पटेल, तुलाराम पटेल शिवकुमार पटेल डॉक्टर धनीराम पटेल, महामंत्री डॉ संतोष पटेल, दूज राम पटेल, संगठन मंत्री दुर्गेश पटेल, भीमराम पटेल, नरोत्तम पटेल, अशोक पटेल रिचा पटेल,व प्रकाश पटेल, प्रचार सचिव बलदाऊ पटेल कृष्णा पटेल, पुष्कर पटेल अश्वनी पटेल व महेंद्र पटेल, विशेष आमंत्रित सदस्य राज पंच नंद कुमार पटेल गिरवर पटेल सदानंद पटेल प्रवीण पटेल नीलकंठ पटेल दूध राम पटेल सेवाराम पटेल नारायण पटेल ईश्वर पटेल व दुर्गेश पटेल, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष हितेश पटेल मोतीपुर, कार्यकारिणी अध्यक्ष वीरेंद्र पटेल कापसी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष भोज कुमारी पटेल उफरा, कार्यकारिणी अध्यक्ष शशी पटेल झीट बनाए गए हैं.

सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहने से हमें कई सारे अनुभव मिलते हैं. समाज के  पदाधिकारियों को कोई तनख्वाह नहीं मिलती.वह सब अपने साधनों तथा चंदा लेकर सामाजिक कार्य करते हैं.लेकिन समाज के लिए कार्य करने से उन्हें मानसिक संतुष्टि मिलती है 

अध्यक्षयीय उद्बोधन में समाज के दुर्ग जिला अध्यक्ष आत्माराम पटेल ने समाज के विकास के लिए झीट महुदा राज के सभी गाँवों में सामाजिक भवन निर्माण हेतु सांसद मद से पांच-पांच लाख रुपए की सहयोग राशि देने का आग्रह किया.

वहीं जनपद पंचायत पाटन की अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति नायक तथा समाज के विभिन्न पदाधिकारियों ने भी अपना विचार व्यक्त किया. आयोजन में सर्वश्री कमलेश्वर पटेल,महादेव पटेल प्रकाश पटेल,युगल किशोर पटेल, राजा पटेल, टीकू पटेल, कृष्णा पटेल, मनोहर पटेल की भी उल्लेखनीय भागीदारी रही. अतिथियों का शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया.