Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


पीएम सूर्यघर योजना के क्रियान्वयन में लाएं तेजी- कलेक्टर गोपाल वर्मा, सोलर पैनल के त्वरित इंस्टॉलेशन पर हो जोर, कलेक्टर ने ली विद्युत विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक

कवर्धा,असल बात कवर्धा,  पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना शासन की एक अत्यंत महत्वपूर्ण और लोकहितकारी योजना है। यह हितग्राहियों को न सिर्फ बिजली...

Also Read

कवर्धा,असल बात




कवर्धा,  पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना शासन की एक अत्यंत महत्वपूर्ण और लोकहितकारी योजना है। यह हितग्राहियों को न सिर्फ बिजली बिल में राहत प्रदान करती है बल्कि उन्हें ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर भी आगे बढ़ने के साथ पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी यह एक प्रभावी पहल है। कबीरधाम जिले के अधिकाधिक हितग्राहियों को इस योजना से जोड़ा जाए। उक्त बातें कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों से कही।

बैठक में उन्होंने जिले में पीएम सूर्यघर योजना के तहत हुए कार्यों के बारे में जानकारी ली। योजना की धीमी प्रगति को लेकर उन्होंने विभागीय अधिकारियों पर गहरी नाराजगी जताई और कहा कि योजना को तेजी से आगे बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने सभी अधिकारियों को इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए फील्ड में योजना के प्रचार प्रसार के साथ शासन से प्राप्त लक्ष्य की पूर्ति के लिए पूरी सक्रियता से कार्य करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र अंतर्गत हितग्राहियों से संपर्क कर उन्हें योजना के लाभ, पंजीयन के तरीके और सोलर पैनल इंस्टॉलेशन के बारे में समुचित जानकारी प्रदान करें। इसके लिए शिविरों का भी आयोजन किया जाए। उन्होंने आवेदन उपरांत वेंडर से समयबद्ध सोलर पैनल इंस्टॉलेशन पर विशेष जोर देते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर इच्छुक वेंडर को योजना में शामिल करते हुए आवेदनों के निराकरण और सोलर पैनल इंस्टॉलेशन में गति लाएं।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आगे दीपावली का त्यौहार आ रहा है। इसके लिए सारा मेंटेनेंस का कार्य पूरा करते हुए त्योहारों के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति को लेकर अपनी टीम को अलर्ट पर रखें, जिससे कहीं समस्या आने पर तुरंत उसका निराकरण किया जा सके। विद्युत आपूर्ति को लेकर आमजन को अनावश्यक परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए। बैठक में विघुत विभाग के एसई श्री रंजीत घोष, ईई श्री जीएस फ्लोरा, श्री केके झा सहित समस्त एई, जेई उपस्थित थे।


किफायती बिजली का प्रभावी विकल्प


कलेक्टर श्री वर्मा ने अधिकारियों से कहा कि घर की छतों में सोलर पैनल इंस्टाल करवा कर हितग्राही बिजली उत्पादक के रूप में बिजली बिल में राहत पा सकते हैं। उन्होंने प्रति किलोवाट के आधार पर लागत और बनने वाली बिजली, बिल में मिलने वाली छूट के बारे में लोगों को जागरूक करने पर बल दिया और पूर्व में योजना का लाभ ले रहे हितग्राहियों के अनुभव भी लोगों के साथ साझा करने की बात कही। उन्होंने सोलर पैनल इंस्टॉलेशन हेतु बैंक द्वारा प्रदान किए जा रहे ऋण सुविधा के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।

असल बात,न्यूज