भिलाई,असल बात भिलाई, रविवार १२ अक्टूबर २०२५ रोटरी क्लब ऑफ भिलाई ग्रेटर, रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट ३२६१ द्वारा आज साइक्लिंग हेलमेट डिस्ट...
भिलाई,असल बात
भिलाई, रविवार १२ अक्टूबर २०२५ रोटरी क्लब ऑफ भिलाई ग्रेटर, रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट ३२६१ द्वारा आज साइक्लिंग हेलमेट डिस्ट्रिब्यूशन एवं संडे साइक्लिंग कार्यक्रम का आयोजन भिलाई स्थित ओ ए बिल्डिंग, सिविक सेंटर, भिलाई में प्रातः 8 बजे किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद श्री विजय बघेल जी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम को अपने विशेष शब्दों में ज़रूरतमन्द बच्चों की सुरक्षा और प्रोत्साहन हेतु रोटरी क्लब को इस तरह के आयोजन अत्यंत सहरानीय कार्य संबोधन किया। रोटरी क्लब ऑफ भिलाई ग्रेटर के अध्यक्ष रोटेरियन संदीप अग्रवाल ने बताया आज यह कार्यक्रम 50 बच्चों को निःशुल्क साइक्लिंग हेलमेट डिस्ट्रिब्यूशन का था जिससे कि बच्चों अधिक से अधिक संख्या में साइक्लिंग टूर्नामेंट में भागीदारी कर सके और सुरक्षित साइक्लिंग कर सके। रोटरी क्लब ऑफ भिलाई ग्रेटर के अध्यक्ष रोटेरियन संदीप अग्रवाल ने बताया रोटरी एक ऐसी संस्था है जो समाज में शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, जल एवं विभिन्न सामाजिक जिम्मेदारियों में अहम भूमिका निभाता है। हाल ही में रोटरी क्लब भिलाई ग्रेटर द्वारा स्थानीय स्कूलो के बच्चों को रेनकोट, स्कूल शूज, वाटर कूलर मशीन इत्यादि विभिन्न कार्यक्रम किया गया।
आज का यह कार्यक्रम साइक्लिंग हेलमेट का वितरण मुख्य अतिथि माननीय स्थानीय सांसद श्री विजय बघेल जी के करकमलों द्वारा एवं रोटरी क्लब के सदस्यों, बी एस पी सदस्यों, स्थानीय उद्योगपति श्री सुधीर बंसल जी की उपस्थिति में किया गया। यह कार्यक्रम भिलाई स्टील प्लांट साइक्लिंग एसोसिएशन क्लब के सदस्यों की अहम भूमिका रही। जरूरतमन बच्चों को हेलमेट मिलने पर उसके उत्साह एक सराहनीय कार्य समाज एवं सेवा का प्रतीक ही रोटरी क्लब का पहल है। हेलमेट वितरण कार्यक्रम के पश्चात सभी बच्चों को हेलमेट पहनकर एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा साइक्लिंग की रैली भी की गई। आज का यह कार्यक्रम बहुत भव्य रूप से समापन हुआ।
रोटरी क्लब ऑफ भिलाई ग्रेटर के इस कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन संदीप अग्रवाल, प्रोग्राम डायरेक्टर नितिन सूपे जी, उद्योगपति श्री सुधीर बंसल जी, राजेश जैन, निकेत मेहता, सर्वेश अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, श्रीकांत अग्रवाल, सुशील जैन, प्रवीण तिवारी, मलय जैन इत्यादि तथा बी एस पी साइक्लिंग एसोसिएशन क्लब से श्री चेनावर जी, श्री नरेंद्र बंछोर जी, परमजीत जी, अंकुर मिश्रा, देव प्रकाश, कल्पना स्वाति, प्रवीण जी, विजय साहू जी, शशि पाण्डेय जी, रमेश श्रीवास्तव जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के विस्तृत जानकारी रोटरी क्लब ऑफ भिलाई ग्रेटर के मीडिया डायरेक्टर रोटेरियन सजल जैन द्वारा दैनिक समाचार पत्रों में बताया।
असल बात,न्यूज


"
"
" alt="" />
" alt="" />


