भिलाई . असल बात news. शिक्षा विभाग तथा मानसिक स्वास्थ्य उन्नयन परामर्श इकाई के संयुक्त तत्वावधान में दीपावली के पावन अवसर पर "संस्कृत...
भिलाई .
असल बात news.
शिक्षा विभाग तथा मानसिक स्वास्थ्य उन्नयन परामर्श इकाई के संयुक्त तत्वावधान में दीपावली के पावन अवसर पर "संस्कृति के रंग दीपमालाओं के संग" कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय संस्कृति का प्रभावी प्रदर्शन किया गया.
समिति की नोडल अधिकारी एवं विभागाध्यक्ष श्रीमती मधुमिता सरकार एवं कार्यक्रम की संयोजिका सुश्री श्रद्धा भारद्वाज शिक्षा विभाग ने प्रशिक्षणार्थियों के अच्छे मानसिक स्वास्थ्य, तनाव रहित परीक्षा तैयारी, शैक्षणिक बोझ को न्यूनतम करने, प्रशिक्षणार्थियों के हुनर को पहचानने, सृजनात्मकता को प्रोत्साहित करने, भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं के प्रभावपूर्ण प्रस्तुतीकरण , वर्तमान समय में मानव जीवन में निहित चिंता एवं तनावों के समुचित प्रबंधन, जाति एवं धर्म आधारित समरसता बनाए रखने के उद्देश्यों को दृष्टिगत रखते हुए उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत पारंपरिक वेशभूषा एवं पारंपरिक व्यंजन बनाओं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बी.एड. एवं डी.एल.एड. के विद्यार्थियों ने पारंपरिक वेशभूषा धारण कर भारत के प्रादेशिक पारंपरिक व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई एवं विश्व बंधुत्व की भावना के साथ प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता दी।
प्राध्यापक शिक्षा विभाग सुश्री श्रद्धा भारद्वाज ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा भारतीय संस्कृति के रंग दीपमालाओं के संग का आयोजन
प्रतिभाओं को पहचानने, सृजनात्मकता को प्रोत्साहित करने, भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं के प्रभावी प्रदर्शन, वर्तमान परिपेक्ष में मानव जीवन में व्याप्त चिंता एवं तनावों के प्रबंधन, जाति एवं
संस्कृति की ब्रहदता , आस्था और प्राचीनता को आधुनिक तकनीक के साथ जोडकर प्रदर्शित करना है, इस कार्यक्रम का लक्ष्य दीपावली जैसे उत्सवों के माध्यम से देश की सांस्कृतिक विरासत को नवीन पीढ़ी के सम्मुख प्रस्तुत करना और उत्सव की भावना को बढ़ावा देना।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये विविध प्रदेशों छत्तीसगढ़, पंजाब, मध्य प्रदेश, दक्षिण भारत, पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश, गुजरात के स्वादिष्ट व्यंजन जैसे छत्तीसगढ़ का दूधफरा, चौसेला, अइरसा रोटी, कटवा, शक्कर पारा, फरा, खुरमी, बरा, चीला, गुलगुल भजिया, सोहारी , कुसली, ठेठरी । पश्चिम बंगाल के व्यंजन खिचडी, पंचरतन सब्जी, बेगुन भाजा, खजूर चटनी, बेगुनी, पायश, मिस्ठी दोई, आलू पोस्तो, लूची आदि गुजराती व्यंजन खमण ढोकला, खांडवी, मोहनथाल, पंजाबी व्यंजन आलू पराठा, कढ़ी चावंल, आटे का हलवा, छोले भटूरे, कुलचा, गोभी पराठा,रायता, मध्य प्रदेश के व्यंजन गुजिया, इंदौरी पोहा, रतलामी सेव, पोहाजलेबी, चिवडा मिक्चर दक्षिण भारतीय व्यंजन इडली, डोसा, फूल पुरनालू, सांभर वड़ा, मैसूर वोंड़ा, पूलियोगिरी राइस की खुश्बू से शिक्षा विभाग महक उठा। आपसी सहयोग और जोश से सराबोर यह आयोजन संस्कृति व परंम्परा को जानने का एक अवसर है। भारतीय संस्कृति परंपरा और व्यजनों की पारंपरिक सुगंध और स्वाद का कोई मुकाबला नही।
श्री शंकराचार्य शैक्षणिक परिसर हुडकों के निर्देशक डॉ. दीपक शर्मा ने कहा स्वदेशी को अपनाना केवल परंपरा नहीं बल्कि देशहित और नैतिक विकास को प्रोत्साहित करना है। इस तरह के कार्यक्रम से विद्यार्थियों में अपनी संस्कृति, परंपराओं को निकट से जानने का अवसर मिलता है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. व्ही. सुजाता ने कहा दीपावली का पर्व संस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देता है। और उसे नई पीढ़ी तक पहुंचाता है यह उत्सव लोगों को एकता के सूत्र में पिरोता है और सकारात्मकता और नई ऊर्जा के संचार को बढ़ावा देता है।कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में डॉ.शैलजा पवार प्राध्यापक शिक्षा विभाग एवं , सहायक प्राध्यापक श्रीमती ऊषा साहू शिक्षा विभाग स्वरुपनंद महाविद्यालय उपस्थित थी।इस कार्यक्रम के परिणाम निम्नलिखित रहे प्रथम स्थान छत्तीसगढ़ी व्यंजन को मिला जिसमें प्रतिभागी नूतन, नवीन, प्रदीप, राहुल, आशीष, तनय, हर्ष साहू ,हर्ष देशमुख, दुष्यंत।
द्वितीय पुरस्कार गुजराती व्यंजन को मिला जिसके प्रतिभागी थे श्रद्धा सहारे, सूप्रिया राउते, जिज्ञासा साहू, चंचल ठाकुर, नीलकमल, सूरज साहू।
तृतीय पुरस्कार बंगाली व्यंजन को मिला जिसके प्रतिभागी निशासाहा, रश्मि वर्मा, अनुश्री दत्ता, मानसी यदु, रितिका मंडल, नेहा सिंह थे।
दक्षिण भारत व्यंजन को सांत्वना पुरस्कार मिला जिसके प्रतिभागी रश्मि ठाकुर, रोशनी ठाकुर, मनीषा, बी मोहिनिशा , टिकेश्वरी, यामिनी साहू थे।इस अवसर पर शिक्षा विभाग के समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित थे।


"
"
" alt="" />
" alt="" />


