Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाली 695 बसों पर कटा ई-चालान, यातायात पुलिस चला रही है विशेष जांच अभियान

  रायपुर। राजधानी रायपुर के अंतर्राज्यीय बस स्टैंड भाठागांव में यातायात पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए अव्यवस्था फैलाने वाली बसों पर कार्रवाई...

Also Read

 रायपुर। राजधानी रायपुर के अंतर्राज्यीय बस स्टैंड भाठागांव में यातायात पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए अव्यवस्था फैलाने वाली बसों पर कार्रवाई शुरू की है. पिछले तीन दिनों के विशेष अभियान में 695 बसों पर ई-चालान काटे गए हैं. बस चालकों द्वारा निर्धारित स्टॉपेज पर बस नहीं रोकने, मनमाने ढंग से यात्रियों को बिठाने-उतारने और बस स्टैंड के अंदर-बाहर अवैध पार्किंग करने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई.


इस दौरान भाठागांव बस स्टैंड से लेकर रिंग रोड-1 तक अवैध रूप से खड़ी 676 बसों पर मोटरयान अधिनियम की धारा 122/177 के तहत चालानी कार्रवाई की गई. वहीं 42 ई-रिक्शा, 22 कारें और 27 मोटरसाइकिलों पर भी नियमों के उल्लंघन पर ई-चालान बनाए गए.

यातायात थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में यह अभियान लगातार तीन दिन तक चलाया गया. अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई के बावजूद भी कुछ बसें नियमों की अनदेखी कर रही हैं, जिन पर आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे.


इसी बीच, टूरिज्म परमिट वाली बसों के खिलाफ भी सख्ती बरती गई है. हंसफर ट्रैवल्स की एक बस (एमपी-41-ZG-7786) को बस स्टैंड के भीतर खड़ा पाए जाने पर परमिट शर्तों के उल्लंघन में ₹5,000 का जुर्माना लगाया गया है. पुलिस ने चेतावनी दी है कि भविष्य में टूरिज्म परमिट वाहनों को बस स्टैंड से संचालित करते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यातायात पुलिस की अपील:

बस संचालकों से आग्रह है कि बसों को बस स्टैंड में व्यवस्थित रूप से पार्क करें, ताकि यात्रियों को असुविधा न हो. साथ ही, बस स्टैंड के बाहर सवारी बिठाने या उतारने से बचें, क्योंकि इससे यातायात बाधित होता है और दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है. टूरिज्म परमिट बसों को परमिट की शर्तों के अनुसार संचालित किया जाए.