Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

सीएम साय आज करेंगे दुर्ग का दौरा… बस्तर ओलंपिक का होगा शुभारंभ… छत्तीसगढ़ आइडियाथॉन–2025 के लिए आवेदन 29 तारीख तक खुले…

 मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे. वे सुबह 12:30 बजे मुख्यमंत्री निवास से रवाना होकर ग्राम मेड़ेसरा में आयोजित पंड...

Also Read

 मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे. वे सुबह 12:30 बजे मुख्यमंत्री निवास से रवाना होकर ग्राम मेड़ेसरा में आयोजित पंडवानी महासम्मेलन के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद सीएम शाम 4 बजे वापस मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे.


बस्तर ओलंपिक का आज आगाज

बस्तर ओलंपिक की आज से शुरुआत हो रही है. इस आयोजन में कुल 11 खेल शामिल किए गए हैं, जिनमें तीरंदाजी, एथलेटिक्स, फुटबॉल, बैडमिंटन और हॉकी प्रमुख हैं. प्रतियोगिता ब्लॉक स्तर से लेकर संभाग स्तर तक आयोजित की जाएगी. विजेता खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय खेल अकादमी में सीधी भर्ती का अवसर मिलेगा. बस्तर ओलिंपिक का समापन 30 नवंबर को होगा.



पहली बार नक्सल प्रभावित महला गांव पहुंचेंगे गृहमंत्री

गृहमंत्री विजय शर्मा आज पखांजूर के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. वे पहली बार परतापुर थाना के नक्सल प्रभावित महला गांव पहुंचेंगे. दौरे को लेकर प्रशासन कार्यक्रम स्थल की तैयारियों में जुटा है. स्टार्टअप छत्तीसगढ़ द्वारा रजत जयंती वर्ष 2025 के अवसर पर “छत्तीसगढ़ आईडियाथॉन–2025” लॉन्च किया जा रहा है. इसका उद्देश्य राज्य के कॉलेजों, आईटीआई, स्किल सेंटरों, इनक्यूबेटरों और नवाचार क्लबों के विद्यार्थियों व स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित कर एक सशक्त स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित करना है.


राज्यभर से 10 श्रेष्ठ विचार और 10 नवाचार स्टार्टअप्स चुने जाएंगे, जिन्हें राज्योत्सव के “डेमोडे-पिचिंग इवेंट” में प्रस्तुति का अवसर मिलेगा. शीर्ष 5 छात्र विचार और शीर्ष 5 स्टार्टअप्स को ₹51,000 तक का पुरस्कार, मेंटरशिप, राज्योत्सव मंच पर सम्मान और प्रदर्शनी में अपने उत्पाद प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा. पंजीकरण ऑनलाईन 29 अक्टूबर, 2025 तक सक्रिय रहेगा.


छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ की चेतावनी

छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकता है. उन्होंने इसे ‘स्टेयरिंग छोड़ो आंदोलन’ नाम दिया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो प्रदेश भर में यात्री और मालवाहक वाहनों के पहिए थम सकते हैं, जिससे यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो सकती है.


100 रुपए के स्टाम्प पेपर पर प्रतिबंध

राज्य शासन के पंजीयन विभाग ने 100 रुपए के स्टाम्प पेपर पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है. प्रदेश में यह रोक आगामी 1 नवंबर से लागू होगी. अर्जी नवीस ये स्टाम्प पेपर खरीददार का नाम अपने पंजी में दर्ज कर विक्रय करते थे.


रायपुर में आज के कार्यक्रम

आध्यात्मिक सत्संग


संस्था- ओम मंडली शिव शक्ति

अवतार सेवा संस्थान


स्थान- मधुबन सेल्स के सामने खुड़मुड़ा घाट रोड भाठागांव स्थित ओम मंडली शिव शक्तिधाम

समय- सुबह 8 बजे से रुद्राभिषेक

व दोपहर 1 बजे से सत्संग.

दीपावली मिलन


संस्था- गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था रायपुर

स्थान- श्रीखाटू श्याम मंदिर समता कॉलोनी

समय दोपहर 12 बजे से.