भिलाई . असल बात news. साइकिलिंग के लिए आम लोगों को प्रोत्साहित करने तथा जरूरतमंद स्कूली बच्चों को साइकिल व हेलमेट वितरित करने के उद्द...
भिलाई .
असल बात news.
साइकिलिंग के लिए आम लोगों को प्रोत्साहित करने तथा जरूरतमंद स्कूली बच्चों को साइकिल व हेलमेट वितरित करने के उद्देश्य से बीएसपी साइकिलिंग क्लब एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संडे साइकिलिंग एवं हेलमेट वितरण कार्यक्रम का लगातार आयोजन किया जा रहा है. इससे एक बड़ा वर्ग अभी तक लाभान्वित हो चूका है. आज इस कार्यक्रम की नई कड़ी आयोजित की गई. कार्यक्रम में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि थे.सांसद श्री विजय बघेल जी ने अपने उद्बोधन में “जरूरतमंद बच्चों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से हेलमेट वितरण के कार्य को अत्यंत सराहनीय बताया।
बीएसपी साइकिलिंग क्लब एवं साइकिलिंग क्लब एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संडे का आयोजन स्थानीय ओ.ए. बिल्डिंग, सिविक सेंटर, भिलाई में आयोजित साइकिलिंग एवं हेलमेट वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा और स्कूली बच्चे शामिल हुए थे।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल के साथ विशिष्ट अतिथियों के रूप में सर्व श्री नरेंद्र बंछोर, परमजीत जी, अंकुर मिश्रा, सुधीर बंसल, देव प्रकाश, कल्पना स्वामी, प्रवीण जी, एवं शशि पाण्डेय उपस्थित हुए.
साइकिलिंग क्लब के अध्यक्ष श्री चेनवर ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत उन जरूरतमंद स्कूली बच्चों को 50 साइकिलिंग हेलमेट वितरित किया गया जो नियमित रूप से साइकिल का उपयोग करते हैं, परंतु हेलमेट के अभाव में किसी भी साइक्लिंग कार्यक्रम में भाग लेने से वंचित रह जाते थे। यह हेलमेट सांसद विजय बघेल जी के हाथों से वितरित किए गए।
सांसद श्री विजय बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि साइकिलिंग को प्रोत्साहित करने हेतु इस तरह का आयोजन समाज को प्रेरणा देता है. रोटरी क्लब वृक्षारोपण के जैसे समाज सेवा के कार्यों के साथ अन्य कार्य भी कर रहा है. उन्होंने यही सांसद खेल महोत्सव के आयोजन का उल्लेख करते हुए कहा कि इस खेल के रजिस्ट्रेशन में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है. इस महोत्सव के दौरान आगामी 25 दिसंबर को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर एक विशाल आयोजन किया जाएगा जिसमें 1 लाख टी-शर्ट वितरित किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन प्रोग्राम डायरेक्टर श्री नितिन सूपे ने किया तथा क्लब अध्यक्ष श्री संदीप अग्रवाल एवं क्लब सचिव श्री निकेत मेहरा की आयोजन में विशेष भागीदारी रहीं ।





"
"
" alt="" />
" alt="" />


