• एनडीपीएस के तस्करी में प्रयुक्त 72 वाहनों के राजसात कर MSTC वेबसाईट के माध्यम से नीलामी की कार्यवाही भी की जा रही है दुर्ग जिले में 01 सि...
• एनडीपीएस के तस्करी में प्रयुक्त 72 वाहनों के राजसात कर MSTC वेबसाईट के माध्यम से नीलामी की कार्यवाही भी की जा रही है
दुर्ग जिले में 01 सितम्बर को 239 मामलों में लगभग 1620.490 कि0ग्रा0 गांजा, हेराईन 277.29 ग्राम ब्राउन शुगर 214.398 ग्राम एवं 273776 नग नशीली दवाईयों का नष्टीकरण किया गया
रायपुर,दुर्ग .
असल बात news.
ड्रग्स तस्कर अपनी अवैध कमाई के लिए गली-गली को नशे से पाट देने के अपराध में लगे हुए हैं.इतनी चिंताजनक हालत है कि खुले मैदान, गार्डन और दूसरे कई सार्वजनिक स्थल,ड्रग्स के सेवन का बड़ा अड्डा बन गए हैं.किशोरों को ड्रग्स का आदि बनाने की साजिश की जा रही है. सिर्फ सितंबर महीने में पुलिस को ड्रग्स के 22 प्रकरणों को पकड़ने में सफलता मिली और इसे 400 से अधिक किलोग्राम गांजा पकड़ा गया है.वहीं, हीरोइन के तीन प्रकरण पकड़े गए हैं. भारी मात्रा में चिट्टा के साथ 30 आरोपियों को पकड़ा गया है. नशीले टैबलेट्स और कैप्सूल से भी युवाओं को गली-गली को नशे से पाट देने का षड्यंत्र, सिर्फ सितंबर महीने में 22 मामले पकड़े गए,400 किलो से अधिक गांजा पकड़ा गया, ड्रग्स तस्करों का पर्दाफाश करने पुलिस का ऑपरेशन 'विश्वास', दूसरे प्रांत के भी आरोपी हैं ड्रग्स तस्करी में शामिल का आदि बनाने की साजिश की जा रही है. ड्रग्स की सप्लाई में पंजाब का नाम आ रहा है.जहां से ड्रग्स तस्कर, ड्रग्स लाकर यहां सप्लाई कर रहे हैं.
जिला पुलिस दुर्ग द्वारा 1 सितंबर 2025 से विशेष अभियान *विश्वास* चलाकर नशाखोरी में लिप्त नशा की तस्करी में लिप्त तस्करों एवं विक्रेताओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस कार्यवाही के तहत लगभग 84.77 लाख रुपए के नशीली दवाएं एवं टैबलेट्स तथा गांजा एवं चिट्टा पकड़ा गया है। थाना कुम्हारी में एक कंटेनर में तस्करी करते हुए 388 किलोग्राम गांजा पकड़ा तथा उनके साथ महाराष्ट्र के दो अंतर्राज्यीय तस्कर एवं ड्राइवर पकड़े गए।इसी तरह पंजाब के चार तस्करों के साथ 246 ग्राम चिट्टा थाना मोहन नगर क्षेत्र में पकड़ा गया और उसके गैंग में शामिल छोटे बड़े सभी विक्रेताओं को 30 की संख्या में पकड़ा गया है। इस प्रकरण में आगे भी गिरफ्तारी होना संभावित है।
दुर्ग पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी अभियान में 16. सितंबर को विशेष अभियान चला कर एक ही दिन में एनडीपीएस के 17 प्रकरण में 19.531 किलोग्राम गांजा तथा 106 नग टैबलेट्स/सीरप पकड़ा गया। साथ ही नशीली दवाओ एवं सिरींज के लिए भी पुलिस की टीम लगातार लगी रही तथा कुख्यात तस्कर वैभव खंडेलवाल से हजारों की संख्या में अल्प्राजोरम के टैबलेट बरामद किया गया। तत्पश्चात थाना दुर्ग कोतवाली में दस हजार से ज्यादा नशीले दवाओ के टैबलेट एक साथ बरामद किए गए उक्त पूरी कार्यवाही एएसीसीयू के स्टाफ एवं थाना की टीमो द्वारा किया गया है।



"
"
" alt="" />
" alt="" />


