Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


केंद्रीय गृहमंत्री शाह के बयान पर PCC चीफ बैज ने किया पलटवार, कहा- BJP के नेता बयान बदलने में माहिर, कांग्रेस का करना चाहिए धन्यवाद

  रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ लगातार सुरक्षा बलों को सफलताएं मिल रही हैं. केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा तय किए गए समय सीमा में प्र...

Also Read

 रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ लगातार सुरक्षा बलों को सफलताएं मिल रही हैं. केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा तय किए गए समय सीमा में प्रदेश से नक्सलवाद खत्म होते हुए नजर आ रहा है. ऐसे में सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के बीच अपने-अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों को लेकर वार-पलटवार जारी है. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने नक्सलवाद के खात्मे को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए बयान का पलटवार करते हुए कहा है कि दिल्ली के नेता (भाजपा) बयान पलटने में माहिर है. शाह ने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार में छत्तीसगढ़ दौरा किया था और 3 बार कांग्रेस की तारीफ भी की थी.



बता दें, केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के मारे जाने पर बयान में कहा था कि अगर कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार साथ देती, तो नक्सलवाद पहले ही खत्म हो चुका होता. इसपर दीपक बैज ने पलटवार करते हुए भाजपा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बयान बदलने में दिल्ली के नेता माहिर हैं. पिछली सरकार में भी अमित शाह छत्तीसगढ़ आए हैं और उन्होंने कांग्रेस की 3 बार तारीफ भी की थी. कांग्रेस के कार्यकाल में एकाध बड़ी घटना छोड़ कर कोई घटना नहीं हुई. कांग्रेस ने बस्तर में कैंप निर्माण करवाया, रोड बनवाया. सब हमने क्लियर किया, जिससे बाय रोड बीजेपी जाती है. 

दीपक बैज ने आगे कहा कि आम लोग जहां जा नहीं पाते थे, वहां हमने काम किया. इनके मंत्री रात बेरात झीरम से गुजरते हुए रील बनाते हैं ये कांग्रेस की वजह से है. उन्होंने आगे कहा कि अमित शाह और भाजपा को इसके लिए कांग्रेस की सरकार को धन्यवाद देना चाहिए.





महतारी एक्सप्रेस में शराब की तस्करी

वहीं महतारी एक्सप्रेस से 16 पेटी शराब जब्त किया गया है. इस मामले में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि ये हम पर आरोप लगाते थे. अब भाजपा में धड़ल्ले से चल रहा है, लेकिन इन्हें रोकने वाला कोई माई बाप नहीं है. राजनांदगांव में नकली शराब का होलोग्राम मिला. ये सरकार काली कमाई में डूबी है. कांग्रेस पर आरोप लगाना केवल इनकी राजनीतिक नौटंकी है. 


पीसीसी चीफ ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि महतारी एक्सप्रेस से शराब पहुंचाया जा रहा है. प्रदेश में आज भी कई जगहों पर सही समय पर एम्बुलेंस नहीं मिलता. शराब सप्लाई के लिए एंबुलेंस बुलाया जा रहा.