Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


Raipur NIT-FIE Startups will receive National Incubator Award for excellent technical support and guidance.

  *CM Vishnu Deo Sai Extends Congratulations *NIT-FIE has Supported Over 40 Startups in Chhattisgarh So Far Raipur. Asal Baat news.   Septem...

Also Read

 



*CM Vishnu Deo Sai Extends Congratulations

*NIT-FIE has Supported Over 40 Startups in Chhattisgarh So Far

Raipur.

Asal Baat news.  

September 4, 2025.

The National Institute of Technology Raipur – Foundation for Innovation and Entrepreneurship (NIT-FIE) will be honoured with the prestigious National Incubator Award at the fourth Bharat Entrepreneurship Summit. The event is scheduled for September 13 at the NDMC Convention Centre, Parliament Street, New Delhi. The recognition comes for NIT Raipur-FIE’s outstanding contribution to India’s startup ecosystem. The award acknowledges the institution’s role in guiding and providing robust technical support to more than 35 startups in the state. The Bharat Entrepreneurship Summit is being organized by the Entrepreneur Association of India (EAI) and Enterprising Zone (EZ), a Government of India-funded and internationally recognized incubation hub.

Chief Minister Vishnu Deo Sai congratulated the institution on this achievement, stating that Chhattisgarh is witnessing a steady rise in startup activity. “This award will encourage the rapidly evolving industrial environment of the state. It is a matter of pride for Chhattisgarh that NIT Raipur Foundation for Innovation and Entrepreneurship is receiving the prestigious National Incubator Award,” he said. The Chief Minister further emphasized that NIT Raipur-FIE’s technology-driven initiatives for nurturing startups and promoting entrepreneurship will significantly contribute to the state’s economic growth and establish Chhattisgarh as a hub of innovation. He extended best wishes to the entire team, expressing confidence that the institute will continue empowering youth, fostering self-reliance, and advancing technological progress.

NIT Raipur Director Dr. N. V. Ramana Rao said that the National Incubator Award is a testimony to the institute’s commitment to innovation and entrepreneurship. He noted that FIE has been consistently working to build a strong ecosystem that supports tech-driven startups and helps them evolve into successful enterprises. “This achievement inspires us to further strengthen our support for the new generation of entrepreneurs,” he added.

Notably, NIT Raipur-FIE was established in March 2021 as a non-profit organization and serves as the technology business incubator of NIT Raipur. It operates under the Department of Science and Technology’s (DST) National Initiative for Developing and Harnessing Innovations (NIDHI) scheme. To date, the institution has supported more than 35 startups in Chhattisgarh. Some of these ventures are engaged in governance and medical device manufacturing, while others are working in areas such as analytics, deep-tech, clean-tech, and information and communication technology (ICT).

The NIT Raipur FIE is being led by Director Dr. N. V. Ramana Rao and Career Development Centre head Dr. Sameer Bajpai. The operational team includes Dr. Anuj Kumar Shukla (Faculty In-Charge), Mr. Pawan Kataria (Officer In-Charge), and CEO Mrs. Medha Singh. With its comprehensive support to technology startups—from ideation and company formation to technical mentoring—FIE has emerged as a strong pillar in India’s startup ecosystem. Any young aspirant from Chhattisgarh wishing to launch a startup can approach NIT Raipur FIE for support.

NEWS UPDATE

रायपुर एनआईटी-एफआईई को राष्ट्रीय इन्क्यूबेटर पुरस्कार

*स्टार्टअप्स को उत्कृष्ट तकनीकी सहयोग और मार्गदर्शन के लिए मिलेगा पुरस्कार

*मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने दी शुभकामनाएँ

*एनआईटी-एफआईई ने छत्तीसगढ़ में अब तक 40 से अधिक स्टार्टअप्स को दिया बढ़ावा*


एनआईटी रायपुर फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (एफआईई) को चौथे भारत उद्यमिता शिखर सम्मेलन में राष्ट्रीय इन्क्यूबेटर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन 13 सितंबर को नई दिल्ली के संसद मार्ग स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में होगा। भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम में एनआईटी रायपुर-एफआईई के उत्कृष्ट योगदान के लिए यह सम्मान दिया जा रहा है। संस्था को यह सम्मान राज्य में 35 से आधिक नये स्आर्टअप्स को मार्गदर्शन और उन्हें उत्कृष्ट तकनीकी सहयोग के लिए मिलेगा। भारत उद्यमिता शिखर सम्मेलन का आयोजन भारतीय उद्यमी संघ (ईएआई) और एंटरप्राइजिंग जोन-ईजेड द्वारा किया जा रहा है, जो भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त इन्क्यूबेशन केंद्र है।


मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि पर संस्थान को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में लगातार स्टार्टअप्स को बढ़ावा मिल रहा है। यह पुरस्कार छत्तीसगढ़ में तेजी से बदल रहे औद्योगिक वातावरण को प्रोत्साहित करेगा। एनआईटी रायपुर फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय इन्क्यूबेटर पुरस्कार मिलना छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है। स्टार्टअप्स के पोषण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एनआईटी रायपुर-एफआईई की टेक्नोलॉजी आधारित गतिविधियां हमारे राज्य के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगी, और छत्तीसगढ़ को नवाचार के केंद्र के रूप में स्थापित करेंगी। मुख्यमंत्री ने पूरी टीम को बधाई देते देते हुए उम्मीद जताई कि यह संस्था युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने और तकनीकी प्रगति को आगे बढ़ाने में निरंतर सफलता हासिल करेगी।


एनआईटी रायपुर के निदेशक डॉ. एन. वी. रमना राव ने कहा कि राष्ट्रीय इन्क्यूबेटर पुरस्कार नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने में संस्था की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने बताया कि एफआईई लगातार एक मजबूत इकोसिस्टम बनाने में जुटा है, जो तकनीकी स्टार्टअप्स को सहयोग देकर उन्हें सफल उद्यमों में बदलता है। यह उपलब्धि उन्हें नई पीढ़ी के उद्यमियों को और मजबूती देने की प्रेरणा देती है।


गौरतलब है कि एनआईटी रायपुर-एफआईई एक गैर-लाभकारी संस्था के रूप में मार्च 2021 में स्थापित हुआ। जो एनआईटी रायपुर का प्रौद्योगिकी व्यापार इन्क्यूबेटर है और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) की राष्ट्रीय नवाचार विकास और दोहन पहल (निधि) योजना के तहत कार्य करता है। संस्था ने अब तक छत्तीसगढ़ में 35 से अधिक स्टार्टअप्स को बढ़ावा दिया है। इनमें से कुछ स्टार्टअप्स गवर्नेंस और मेडिकल उपकरण निर्माण के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। जबकि कुछ एनालिटिक्स, डीप-टेक, क्लीन टेक और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) समेत अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े हैं।


एनआईटी रायपुर एफआईई का संचालन निदेशक डॉ. एन. वी. रमना राव और कैरियर डेवलपमेंट सेंटर प्रमुख डॉ. समीर बाजपेयी के नेतृत्व में हो रहा है। परिचालन टीम में डॉ. अनुज कुमार शुक्ला (फैकल्टी प्रभारी), श्री पवन कटारिया (अधिकारी प्रभारी) और सीईओ श्रीमती मेधा सिंह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। एफआईई ने तकनीकी स्टार्टअप्स को व्यापक सहयोग देकर खुद को देश के स्टार्टअप इकोसिस्टम में एक मजबूत स्तंभ के रूप में स्थापित किया है। जिनमें स्टार्टअप शुरू करना, कंपनी बनाना, तकनीकी मार्गदर्शन समेत स्टार्टअप्स से जुड़े सभी तरह के समर्थन शामिल हैं। छत्तीसगढ़ का कोई भी युवा यदि अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहता है तो वह इसके लिए एनआईटी रायपुर एफआईई से संपर्क कर सकता है।