पाटन में सेवा पखवाडा के अवसर पर विशाल रक्तदान,युवाओं ने किया बाईस से अधिक यूनिट रक्तदान, सांसद विजय बघेल ने कहा- पाटन का पार्टी के कई कार्यक...
पाटन में सेवा पखवाडा के अवसर पर विशाल रक्तदान,युवाओं ने किया बाईस से अधिक यूनिट रक्तदान, सांसद विजय बघेल ने कहा- पाटन का पार्टी के कई कार्यक्रमों में सबसे बेहतर प्रदर्शन,अब सांसद खेल महोत्सव में भी बनेगा रिकॉर्ड
पाटन दुर्ग .
असल बात news.
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत अंतर्गत देशभर में जगह-जगह सेवा के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.पार्टी के द्वारा इसी कड़ी में पाटन विकासखंड में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा रक्तदान किया. कार्यक्रम में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल भी शामिल हुए. उन्होंने सेवा कार्यों के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारे इस क्षेत्र के कार्यकर्ता,पार्टी की प्रत्येक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और हम सब कई सारे कार्यों में लगातार आगे रहे हैं. उन्होंने उम्मीद व्यक्त करते हुए कहा कि अभी सांसद खेल महोत्सव चल रहा है और इसमें भी दुर्ग लोकसभा क्षेत्र का रिकॉर्ड बनेगा.
पाटन में रक्तदान शिविर में सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक,अखिलेश कुमार यादव, चित्रसेन कलिहारी राकेश साहू सहित कई कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया.
इस अवसर पर सर्वश्री पार्टी के प्रदेश महामंत्री जितेंद्र वर्मा, तीनों मंडल के अध्यक्ष रानी बंछोर, कमलेश चंद्राकर कमलेश साहू, महामंत्री पूर्णेन्द्र सिन्हा, अखिलेश मिश्रा, नगर पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती निशा सोनी, सभापति नेहा बाबा वर्मा पार्षद अन्नपूर्णा पटेल, संगीता धुरंधर, केवल देवांगन, जितेंद्र निर्मलकर, देवेंद्र ठाकुर संदीप चंद्राकर,राकेश साहू,संतोष वर्मा सुनील वर्मा, सुरेश निषाद, विजयकांत बंछोर, सरपंच श्रीमती चंद्रिका साहू इत्यादि सहित कई सारे कार्यकर्ता पर उपस्थित थे. इस अवसर पर कुछ हितग्राहियों को हेलमेट भी वितरित किया गया.