भिलाई . असल बात news. स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, भिलाई में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर एनएसएस एवं रेड र...
भिलाई .
असल बात news.
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, भिलाई में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर एनएसएस एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में इंडक्शन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नए स्वयंसेवकों को एनएसएस की कार्यप्रणाली, इसके उद्देश्यों और समाजसेवा के महत्व से अवगत कराना था। साथ ही रेड रिबन क्लब में कराई जाने वाली जागरूकता एवं स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों की जानकारी देना भी इस उद्देश्य का एक महत्वपूर्ण भाग रहा। इस अवसर पर स्वयंसेवकों को बताया गया कि एनएसएस के माध्यम से किस प्रकार वे समाज में स्वच्छता, स्वास्थ्य जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण और राष्ट्रीय एकता जैसे क्षेत्रों में सक्रिय योगदान दे सकते हैं।
कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संयुक्ता पाढ़ी ने एनएसएस के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एनएसएस विद्यार्थियों को सेवा भाव, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीमवर्क की सीख देता है। उन्होंने यह भी कहा कि कुशल स्वयंसेवक ही भविष्य के जिम्मेदार नागरिक बनते हैं, इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी को समाज सेवा की भावना से कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए डॉ. शिवानी शर्मा, समन्वयक, रेड रिबन क्लब ने क्लब की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने एड्स जागरूकता, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य परीक्षण तथा चिकित्सा संबंधी जनजागरूकता अभियानों की रूपरेखा प्रस्तुत की और स्वयंसेवकों को इन गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर देशी खेलों का भी विशेष आयोजन किया गया, जिसमें भौंरा, फुगड़ी, चील झप्पट्टा और पिट्ठुल जैसे पारंपरिक खेलों ने विद्यार्थियों में उत्साह और रोमांच भर दिया। इन खेलों ने न केवल प्रतिभागियों को अपनी पारंपरिक खेल संस्कृति से जोड़ा बल्कि आपसी सहयोग और टीम भावना को भी प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही नृत्य प्रतियोगिता तथा स्वच्छता गतिविधि का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया और प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
डॉ. दीपक शर्मा, निदेशक, श्री शंकराचार्य एजुकेशनल कैंपस ने उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में सामाजिक चेतना और नेतृत्व कौशल विकसित करते हैं।
डॉ. हंसा शुक्ला, महाविद्यालय प्राचार्य ने कहा कि एनएसएस विद्यार्थियों को पुस्तक ज्ञान के साथ-साथ जीवन मूल्यों का भी शिक्षण देता है और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में अग्रसर करता है।
कार्यक्रम के अंत में देशी खेल एवं नृत्य प्रतियोगिता के विजेताओं. को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। पूरे कार्यक्रम का संचालन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ और यह विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी अनुभव साबित हुआ।