भिलाई . असल बात news. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा नवरात्रि के पावन अवसर पर सेक्टर 7 में शुक्रवार 26 सितम्ब...
भिलाई .
असल बात news.
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा नवरात्रि के पावन अवसर पर सेक्टर 7 में शुक्रवार 26 सितम्बर से नौ देवियों की चैतन्य झाँकी सजायी जा रही है।
जिसका भक्तजन प्रतिदिन शाम को 6:30 बजे से रात्रि 10 बजे तक चैतन्य देवियों के दर्शनलाभ कर सकेंगे।
सेवाकेंद्रों की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी जी ने बताया कि चहूं ओर शक्तियों की स्थापना और पूजन से वातावरण शक्तिशाली है इसलिए सभी भक्तजन इन शिव शक्तियों का आह्वान कर अपने जीवन से बुराइयों, व्यर्थ विचारों और व्यसनों को समाप्त करने का संकल्प करेंगे तो शक्तिशाली वातावरण होने के कारण सहज ही परिवर्तन होगा।
यह चैतन्य देवी झांकी अपनी अनूठी प्रस्तुति और शिव शक्तियों द्वारा जीवन में सकारात्मकता के प्रबुद्भाव के लिए जानी जाती है, जहाँ ब्रह्माकुमारी बहनें स्वयं चैतन्य देवियों का रूप धारण करती हैं। गहन तपस्या और राजयोग की सतत् साधना के कारण वे जड़ मूर्तियों के समान अचल और अडोल दिखती हैं। श्रद्धालु इन चैतन्य देवियों के दर्शन से शांति और दिव्यता का अनुभव करते हैं।
इस आध्यात्मिक वातावरण में कुछ पल बिताने से लोगों को एक अलौकिक दिव्य अनुभूति होती है।
गौरतलब है कि भिलाई ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा चैतन्य देवियों की झांकी को प्रयागराज महाकुंभ, उज्जैन सिंहस्थ कुंभ और कोटा में सफलतापूर्वक प्रदर्शित किया जा चुका है, जहाँ देश-विदेश से आए अनगिनत श्रद्धालुओं ने इसका दर्शन लाभ लेकर आयोजन की सराहना की है।


"
"
" alt="" />
" alt="" />


