भिलाई . असल बात news. स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में जातिगत भेदभाव निवारण समिति तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त पर्यवेक्षण...
भिलाई .
असल बात news.
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में जातिगत भेदभाव निवारण समिति तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त पर्यवेक्षण में रंगोली मेकिंग का आयोजन किया गया।
एक देश एक एक भाव एक पहचान हमारी को आधार मानते हुए जातिगत भेदभाव निवारण समिति द्वारा "जातीय एकता के संदर्भ में भारत" विषय पर रंगोली बनाओ का आयोजन किया गया ,जिसमें रंगोली बनाने हेतु फूलों पत्तों तथा वेस्ट मटेरियल का उपयोग किया गया। उपर्युक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की संयोजिका तथा महाविद्यालय की उप प्राचार्या डॉ.अजरा हुसैन ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम जातीय भेदभाव को मिटाने तथा एकता की भावना को प्रदर्शित करने का अच्छा माध्यम है अतः विद्यार्थियों ने भारत की एकता को रंगोली के माध्यम से बहुत सुंदर रूप में प्रस्तुत किया।
श्री शंकराचार्य शिक्षण परिसर हुडको के निदेशक डॉ दीपक शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना की तथा कहा कि जातिगत भेदभाव निवारण के लिए इस तरह के प्रयास समय-समय पर किए जाने चाहिए। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ हंसा शुक्ला ने बताया कि समाज में व्याप्त भेदभाव के निवारण हेतु यह एक अच्छा प्रयास था जो कि अनेकता में एकता की भावना को प्रदर्शित करता है ।इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के समस्त छात्र -छात्राओं ने भाग लिया इस कार्यक्रम की निर्णायक के रूप में विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग डॉ. श्रीमती सुनीता वर्मा तथा विभागाध्यक्ष कंप्यूटर साइंस विभाग श्रीमती रुपाली खर्चे रही । रंगोली मेकिंग में प्रथम स्थान विनीता एवं समूह बी. एड. तृतीय सेमेस्टर तथा द्वितीय स्थान सूरज तथा समूह डी.एल.एड .प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया। बी.एड. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा विनीता ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम द्वारा हमें जातिय एकता तथा सद्भावना हेतु सकारात्मक विचार रखने हेतु प्रेरित करते हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जातिगत भेदभाव निवारण समिति के सदस्यों डॉक्टर अभिलाषा शर्मा सहायक प्राध्यापक शिक्षा विभाग तथा श्रीमती मोनिका मेश्राम सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र विभाग ने अपना योगदान दिया।