भिलाई,असल बात खालसा कॉलेज दुर्ग में छत्तीसगढ़ रजत जयंती समारोह के अंतर्गत पूर्व छात्रों के लिए मिलन समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस...
भिलाई,असल बात
खालसा कॉलेज दुर्ग में छत्तीसगढ़ रजत जयंती समारोह के अंतर्गत पूर्व छात्रों के लिए मिलन समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न बैच के लगभग 70 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया और कॉलेज के अनुभवों को साझा किया । कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सुनीता बोकडे ने विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ के विकास की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों की उपलब्धियां को अपना धरोहर बताया । खालसा पूर्वछात्र संघ की अध्यक्ष श्रीमती दिव्या सिंह एवं सचिव श्रीमती ऋषिका चड्ढा ने कॉलेज को सभी पूर्व छात्रों के सहयोग से पानी कंटेनर एवं एक चाय कंटेनर उपहार स्वरूप भेंट किया। पूर्व छात्र संघ की संयोजक प्राध्यापक श्रीमती आभा शर्मा ने छत्तीसगढ़ शासन की योजना से विद्यार्थियों को अवगत कराते हुए पूर्व छात्रों को एक ब्रिज के रूप में संबोधित किया जो संस्था के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस प्रकार संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनीषा वर्मा (सहायक प्राध्यापक) ने एवं धन्यवाद ज्ञापन (स. प्रा.) ललिता परमार द्वारा किया गया। कॉलेज के डायरेक्टर श्री गुलबीर सिंह भाटिया एवं हरमीत सिंह भाटिया ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कॉलेज के लिए पूर्व छात्रों के सहयोग को आवश्यक बताया।
असल बात,न्यूज