भिलाई,असल बात भिलाई नगर, वैशाली नगर विधानसभा के सुपेला मार्केट में व्यापारियों से मुलाकात कर उन्हें जीएसटी रिफार्म की भाजपा नेताओं ने बधाई...
भिलाई,असल बात
भिलाई नगर, वैशाली नगर विधानसभा के सुपेला मार्केट में व्यापारियों से मुलाकात कर उन्हें जीएसटी रिफार्म की भाजपा नेताओं ने बधाई दी। विधायक रिकेश सेन के साथ महासमुंद की सांसद रूपकुमारी चौधरी और भिलाई भाजपा जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन भी मौजूद रहे।
विधायक श्री सेन ने सुपेला मार्केट के सराफा लाईन, आकाशगंगा, दक्षिण गंगोत्री में व्यवसायियों के प्रतिष्ठान पहुंच कर उन्हें गुलाब का फूल भेंट किया। श्री सेन ने जीएसटी रिफार्म के बाद आए बदलाव के संबंध में व्यापारियों से चर्चा भी की। व्यापारियों ने बताया कि इस बार जीएसटी रिफार्म के बाद से ही दीपावली की खरीददारी होने लगी है। त्यौहार से पूर्व जीएसटी रिफार्म का मोदी सरकार का फैसला व्यवसायी और उपभोक्ता दोनों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है।
सांसद रूपकुमारी चौधरी और विधायक रिकेश सेन का व्यापारियों ने अभिनंदन करते हुए उनके द्वारा बांटे जा रहे स्वदेशी स्लोगन पोस्टर और स्टिकर दुकानों में लगाया।
गौरतलब हो कि आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर भाजपा जिला कार्यालय सुपेला पहुंची महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौहान ने विधायक रिकेश सेन के साथ पैदल मार्केट भ्रमण के बाद आकाशगंगा दुर्गोत्सव की महाआरती में शामिल हो महाभोग भी ग्रहण किया। इस दौरान भाजपा वैशाली नगर, सुपेला और कैंप मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
असल बात,न्यूज