रायपुर . असल बात news. यहां विधायक श्री सुनील सोनी ने श्रीमती प्रमिला गोकुलदास डागा गर्ल्स कॉलेज, रायपुर में एक समारोह में गर्ल्स कॉमन रू...
रायपुर .
असल बात news.
यहां विधायक श्री सुनील सोनी ने श्रीमती प्रमिला गोकुलदास डागा गर्ल्स कॉलेज, रायपुर में एक समारोह में गर्ल्स कॉमन रूम और जिम का भूमिपूजन तथा कॉन्फ्रेंस हॉल का लोकार्पण किया. उन्होंने इन विकास कार्यों के लिए सभी को बधाइयां देते हुए कहा कि बेटियों की बेहतर शिक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक सुविधाये उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा प्राप्त कर आज प्रदेश की बेटियां भी हर क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहीं हैं, न केवल प्रदेश बल्कि पूरे राष्ट्र की उन्नति में भी नारी शक्ति अहम भूमिका निभा रही है।
हमारा प्रयास है कि शिक्षा के क्षेत्र में सुविधाओं का अधिक से अधिक विस्तार कर बेटियों के सुनहरे भविष्य के निर्माण तथा प्रदेश व देश के विकास में नारी शक्ति के योगदान को बढ़ावा दें।
समस्त छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं।