दुर्ग . असल बात news. केंद्रीय जल दुर्ग में बंदियों के उपचार के लिए आज फिर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. भाजपा के द्वारा मन...
दुर्ग .
असल बात news.
केंद्रीय जल दुर्ग में बंदियों के उपचार के लिए आज फिर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. भाजपा के द्वारा मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा की कड़ी में यह शिविर आयोजित किया गया जिसमें,विभिन्न स्वास्थ्य संगठनों,जेल प्रशासन,जिला अस्पताल दुर्ग,रेड क्रॉस सोसाइटी इत्यादि के सहयोग से पचीस से अधिक चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी. उल्लेखनीय है कि केंद्रीय जेल दुर्ग में महीने भर के भीतर यह दूसरा स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ है.उद्घाटन कार्यक्रम में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.यहां अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि जेल में संसाधनों सुविधाओं की कमी होती है,ऐसे शिविरों के आयोजन से बंदियों को अच्छी चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी. उन्होंने बंदियों को भी आह्वान किया कि वे आगे ऐसा काम ना करें कि जेल आना पड़े.हमें,हमेशा कानून व्यवस्था को,बनाए रखने का काम करना चाहिए.
जब चिकित्सकों,स्वास्थ्य सुविधाओ कथा संसाधनों की अपेक्षाकृत उपलब्धता न हो तो ऐसे में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन काफी महत्वपूर्ण हो जाता है.केंद्रीय जेल दुर्ग में सितंबर महीने में ही यह दूसरी बार,स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. भारतीय जनता पार्टी के द्वारा देश भर में अभी सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है.इसी कड़ी में यह शिविर आयोजित किया गया. इसमें जेल प्रशासन की टीम के साथ जिला अस्पताल दुर्ग के वरिष्ठ चिकित्सकों, शंकराचार्य कॉलेज, चंदूलाल चंद्राकार मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों तथा प्रशिक्षु छात्रों, जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने सेवाएं प्रदान की.यहांहार्ट,नेत्र,गुर्दा,स्क्रीन, गैस्ट्रो,न्यूरो,डेंटल के वरिष्ठ चिकित्सक शिविर में सेवाएं देने दिनभर उपस्थित रहे. बंदी मरीजों को चिकित्सकों के द्वारा लिखी गई दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई. चिकित्सकों में सर्वश्री डॉ.मनोज दानी(सीएमओ),डॉ अर्चना चौहान,डॉ.आदर्श त्रिवेदी, डॉ राजीव चंद्राकर,डॉ.सत्येंद्र तिवारी,डॉ.डोमन चंद्राकर,डॉ शरद पाटणकर,डॉ राकेश चौबे,डॉ.अतुल अग्रवाल,आई एम डी की जिला इकाई के अध्यक्ष डॉ.अजय गोवर्धन, डॉ.अनिरुद्ध चंद्राकर, डॉ वसंत वर्मा डॉ संगीता सिन्हा,डॉ लक्ष्मण दीक्षित,डॉ बी एल साहू सहित कई अन्य चिकित्सकों ने सेवाएं प्रदान की.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि सभी चिकित्सकों ने,हमेशा समान भाव से, सबकी सेवा करने की शपथ ली है.इसी कड़ी में ये सब गणमान्य चिकित्सक,आज जेल में भी अपनी सेवाएं देने उपस्थित हुए हैं.आज रविवार की छुट्टी और नवरात्रि पर्व होने के बावजूद यह सब अपनी सेवाएं देने उपस्थित हुए हैं,यह बड़ा परोपकार का काम है.उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सभी को सेवा करने के लिए प्रेरित किया है.और इसी कड़ी में पार्टी,सेवा पखवाड़ा भी मना रही है.बंदियों के स्वास्थ्य का परीक्षण और उपचार भी बड़े सेवा का काम है.
वहीं जेल सुपरिटेंडेंट मनीष संभाकर ने कहा कि इस तरह से स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन से बंदियों को काफी लाभ मिलता है.इससे जेल में कैजुअल्टी की आशंका कम हो जाती है.
आयोजन में भारतीय जनता पार्टी के संतोष सोनी,शिवेंद्र परिहार, मनमोहन शर्मा इत्यादि की भी उल्लेखनीय भागीदारी रही.