भिलाई . असल बात news. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेक्टर 7 राजयोग भवन द्वारा नवरात्रि के पावन अवसर पर ध्वनि एवं प्र...
भिलाई .
असल बात news.
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेक्टर 7 राजयोग भवन द्वारा नवरात्रि के पावन अवसर पर ध्वनि एवं प्रकाश के अति सुंदर समायोजन द्वारा चैतन्य देवियों की झांकी का शुभारंभ शिव शक्ति स्वरूपा ब्रह्माकुमारी दीदियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर विधिवत उद्घाटन किया गया।
विशाल पर्वत श्रृंखला में बने गुफाओं और पहाड़ों के मध्य से एक के बाद एक जड़ मूर्ति रूप में चैतन्य देवियों का प्रकट होकर भक्तों को दर्शन देना अलौकिक दिव्य अनुभूति कराता है।
आंतरिक शक्तियों का दर्शन एवं स्वयं में सकारात्मक परिवर्तन के लिए प्रेरित करती यह चैतन्य देवियों की झांकी अंदर की अशांति,जीवन का अंधकार उसे मिटाने का प्रकाश एवं शक्ति मेरे अंदर ही है।
झांकी में बताया गया कि बचपन की शुद्धता और नदी उद्गम स्थल कितना शुद्ध और पवित्र रहता है,हमे भी जीवन में शिव की शक्तियों को स्वयं में धारण करने के लिए बुराईयों,अशुद्धियों, नकारात्मकता,व्यसन,ईर्ष्या द्वेष को छोड़ना होगा। यही इस चैतन्य देवियों की झांकी का मूल संदेश है।
ज्ञात हो कि भिलाई सेवाकेंद्रो की निदेशिका ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी आशा दीदी जी ने छोटी सी कन्या के रूप में समर्पित ब्रह्माकुमारी के रूप में सेवा देकर वर्तमान में अनवरत अथक रूप से(छत्तीसगढ़,उड़ीसा,राजस्थान से मिलकर बने इंदौर जोन)की मुख्य बहनों के रूप में अपनी ईश्वरीय सेवाएं दे रही हैं,उसी क्रम में मातृत्व पालना से आपने नई समर्पित शिव शक्ति स्वरूपा ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा दीप प्रज्वलन कराकर इस दिव्य चैतन्य देवी झांकी का उद्घाटन कराया।
यह चैतन्य देवियों की झांकी 1 अक्टूबर तक संध्या 6:30 से रात्रि 10 बजे तक सर्व के दर्शनार्थ निशुल्क रहेगी।
विशेष रूप से 3 अक्टूबर शुक्रवार से प्रारंभ 7 दिवसीय आयोजित "अपनी शक्तियों से मुलाकात" शिविर होगा,जिसका समय प्रातः 7 से 8 अथवा 5:30 से 6:30 या संध्या 7:30 से 8:30 रहेगा। दिए गए किसी भी एक समय पर निशुल्क शिविर का लाभ लिया जा सकता है।