पाटन,दुर्ग . असल बात news. औद्योगिक नगरी भिलाई से शुरू होकर संसद खेल महोत्सव के मशाल रैली दुर्ग ग्रामीण,उतई पतोरा सेलूद से होते हुए पाटन ...
पाटन,दुर्ग .
असल बात news.
औद्योगिक नगरी भिलाई से शुरू होकर संसद खेल महोत्सव के मशाल रैली दुर्ग ग्रामीण,उतई पतोरा सेलूद से होते हुए पाटन पहुंची. रास्ते में रैली का लोगों ने पुष्प कुछ वर्षाकर स्वागत किया. पाटन में भी मशाल रैली का स्वागत करने लोगों की भारी भीड़ एकत्रित थी. यहां धावकों ने शहर में लगभग 2 किलोमीटर की दौड़ भी लगाई और ग्रामीण क्षेत्रों में खेलभावना, सद्भावना तथा खेलों इंडिया, फिट रहो इंडिया का संदेश दिया. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल, रैली में, हर जगह साथ चल रहे हैं. उन्होंने, यहां धावक बच्चों का पुष्प हार पहनाकर सम्मान किया. इस अवसर पर बोलते हुए सांसद भी विजय बघेल ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश के परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने प्रोत्साहित करने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. उम्मीद की जा सकती है कि छत्तीसगढ़ की फुगड़ी, गेड़ी जैसे खेले को कभी एशियाड जैसे गेम में जगह मिल जाएगी.
भारत सरकार द्वारा युवाओं को खेल के क्षेत्र में अवसर प्रदान कर ‘‘फिट युवा फॉर विकसित भारत’’ की ओर आगे बढ़ने के लिए ‘‘सांसद खेल महोत्सव’’ का 21 सितंबर से 25 दिसम्बर 2025 तक आयोजन किया जा रहा है। दुर्ग जिले में आज इसका भिलाई में शुभारंभ भव्य समारोह के साथ हुआ. भिलाई खेल नगरी है और यहां के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक खिताब जीते हैं. सांसद खेल महोत्सव के शुभारंभ समारोह के अवसर पर अर्जुन एवार्डी, विक्रम एवार्डी तथा दूसरे वरिष्ठ खिलाड़ी उपस्थित थे. सांसद विजय बघेल ने बैलून उड़ा कर, और खिलाड़ियों का सम्मान स्वागत कर औपचारिक रूप से महोत्सव का शुभारंभ किया. यहां से मशाल रैली निकली जो कि पूरे ग्रुप लोकसभा क्षेत्र का भ्रमण कर रही है. यह प्रतियोगिता 3 आयुवर्ग अंडर 18 वर्ष, अंडर 40 वर्ष एवं 40 वर्ष से अधिक वर्ष वर्ग के महिला एवं पुरूष प्रतिभागियों के मध्य आयोजित होगी इसके साथ ही दिव्यांगजनों के लिए पृथक से कैटेगरी में खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य खेल, स्पोर्टिंग कल्चर, लिडरशिप को युवाओं में बढ़ावा देना। स्पोर्ट्स एवं फिटनेस के माध्यम से सामुदाय को एक साथ लाना है। फिट इंडिया के संदेश हर घर तक पहुंचाना, पूरे देश में ग्रॉसरूट स्तर पर प्रतिभा की पहचान करना है। इसके साथ ही लोकसभा क्षेत्र स्तर पर खेल और फिटनेस महोत्सव का आयोजन करना। खुली प्रतिस्पर्धा के माध्यम से प्रतिभा की पहचान करना। लोक नमो फिट इंडिया लीडरशिप की पहचान करना। पारंपरिक और मोहल्ला खेल को बढ़ावा देना तथा उन्हे क्षेत्र के हिसाब से दस्तावेजीकरण करके एक प्रतिभा कोष तैयार करना इसके व्यापक रणनीति का हिस्सा है।
मशाल रैली भिलाई से दुर्ग ग्रामीण, उतई होते हुए पाटन पहुंची.यहां खिलाड़ियों की भीड़ पहले से बड़ी संख्या में एकत्रित थी. यहां स्थानीय खिलाड़ियों ने मशाल लेकर लगभग 2 किलोमीटर की दौड़ पूरी की. इस दौड़ में स्थानीय स्कूली बच्चे शामिल हुए.इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नीलम राजेश चंद्राकर, नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले,सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक, राजेश चंद्राकर,नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती निशा सोनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष सर्वश्री खेमलाल साहू, लोकवाणी चंद्राकर लालेश्वर साहू, सरपंच संघ अध्यक्ष विजय चंद्राकर, पोषण वर्मा, पार्षद केवल देवांगन, होरी लाल वर्मा, डोनेश्वर साहू, सुरेंद्र वर्मा, अन्नपूर्णा पटेल संगीता धुरंधर,चंद्र प्रकाश, सूजान वर्मा, केशव बंछोर, बाबा वर्मा शंकर वर्मा, कमलेश चंद्राकर, श्रीमती रानी बंछोर, कृष्ण कुमार साहू नरेश केला, केवल देवागन, मीना चंद्राकर संतोष घिरवानी इत्यादि सहित जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं नगरपालिका परिषद् के कई पदाधिकारी तथा अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक व खिलाड़ी उपस्थित थे।