भिलाई . असल बात news. इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 2 की स्वयंसेविका कुमारी काजल नि...
भिलाई .
असल बात news.
इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 2 की स्वयंसेविका कुमारी काजल निषाद को राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेविका चुना गया है. उन्हें इसका सम्मान राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री के हाथों से प्राप्त हुआ.
काजल निषाद को सत्र 2024 के सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेविका होने के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार एवं नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया है, इस अवसर पर मंच पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय श्री टक राम वर्मा मंत्री उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़, डॉ एस भारतीदासन सचिव उच्च शिक्षा, डॉ संतोष कुमार देवांगन आयुक्त उच्च शिक्षा, डॉ अशोक कुमार श्रोती उप कार्यक्रम सलाहकार राष्ट्रीय सेवा योजना मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ एवं डॉ नीता बाजपेई राज्य एनएसएस अधिकारी उपस्थित थे.
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से बहुतायत मात्रा में स्वयंसेवक, कार्यक्रम अधिकारी, जिला संगठन एवं कार्यक्रम समन्वयको की उपस्थिति रही l इस आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें वैशाली नगर महाविद्यालय ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना में कराए जाने वाली गतिविधियों को सांस्कृतिक नृत्य के माध्यम से मंच पर प्रस्तुत किया गया l जिसे सभी के द्वारा बहुत ही सराहना की गई एवं प्रशंसा की गई महाविद्यालय परिवार कुमारी काजल निषाद के द्वारा सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक का पुरस्कार प्राप्त करने पर अपनी खुशियां अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर श्रीमती अलका मेश्राम ने कुमारी काजल निषाद को शुभकामनाएं प्रदान की एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना की, कुमारी काजल निषाद ने ही पिछले वर्ष कर्तव्य पथ पर सलामी देकर महाविद्यालय के साथ पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया था इसकी कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर चांदनी मरकाम ने भी उसे खूब सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दी साथ ही महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने प्रसन्नता शुभकामनाएं प्रदान की l