भिलाई . असल बात news. सांसद विजय बघेल से बॉक्सिंग में प्रदेश स्तर पर गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ियों ने आज उनके निवास पर पहुंचकर मुलाकात की ...
भिलाई .
असल बात news.
सांसद विजय बघेल से बॉक्सिंग में प्रदेश स्तर पर गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ियों ने आज उनके निवास पर पहुंचकर मुलाकात की और आशीर्वाद लिया. सांसद विजय बघेल ने इस अवसर पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाये देते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी,शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार नई योजनाएं बना रहे हैं और इससे गांव-गांव में युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ती दिख भी रही है.उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को कभी हार नहीं मानना चाहिए और सदैव बड़ी जीत हासिल करने के लिए मेहनत करते रहना चाहिए.
रायपुर में अभी स्कूली बच्चों की छत्तीसगढ़ स्टेट बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई. इसमें औद्योगिक नगरी भिलाई के बच्चों ने अलग-अलग वजन और आयु वर्ग समूह में बेहतर प्रदर्शन किया.इसमें,इसमें 14 से 17 वर्ष आयु वर्ग समूह में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केंप एक भिलाई की छात्रा रिया कुमारी, सेंट जॉन उत्तर माध्यमिक विद्यालय रामनगर छात्र अभिराज और दुर्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैंप 2 के छात्र सुदेश खोबरागड़े ने गोल्ड मेडल हासिल किया है.
यह सभी स्टार बॉक्सिंग क्लब सेक्टर- वन भिलाई के सदस्य हैं. इस दौरान क्लब के कोच नेशनल रेफरी कुलदीप सोनकर भी उपस्थित थे.