भिलाई,असल बात *स्वदेशी स्लोगन बोर्ड हर दुकान में लगाने करी अपील* *कहा - अब वस्तुएं और सेवाएं अधिक किफायती दर पर* *स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्...
भिलाई,असल बात
*स्वदेशी स्लोगन बोर्ड हर दुकान में लगाने करी अपील*
*कहा - अब वस्तुएं और सेवाएं अधिक किफायती दर पर*
*स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहन मोदीजी का अभूतपूर्व निर्णय*
भिलाई नगर, । आज जीएसटी में ऐतिहासिक सुधार के लागू होने पर वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने पावर हाऊस के प्रमुख जवाहर मार्केट और लिंक रोड की हर दुकानों तक पदयात्रा कर संचालकों को गुलाब फूल भेंट किया। इस दौरान व्यापारियों पर कर (Tax) का बोझ कम होने की बधाई देते हुए विधायक ने कहा कि इससे उपभोक्ताओं को वस्तुएं और सेवाएं पहले से अधिक किफायती दरों पर उपलब्ध होंगी।
श्री सेन ने व्यवसायियों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदजी के दूरदर्शी नेतृत्व में किए गए ऐतिहासिक जीएसटी सुधारों ने देश की कर (टैक्स) व्यवस्था को सरल और जनहितैषी बनाया है। राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को भी इससे नई मजबूती और गति मिलेगी जो विकसित भारत के निर्माण की दिशा में एक मजबूत कदम है।
उन्होंने कहा कि नवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री ने Next Gen GST के रूप में व्यापारियों और उपभोक्ताओं को ऐतिहासिक सौगात दी है। यह कदम न सिर्फ व्यापार को नई गति देगा बल्कि उपभोक्ताओं को भी सीधा लाभ पहुंचाएगा। पूरा देश इस निर्णय का हृदय से स्वागत कर रहा है और नवरात्रि पर मिले इस उपहार के लिए प्रधानमंत्रीजी का आभार व्यक्त कर रहा है। यह बदलाव आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और सशक्त कदम है।
*"गर्व से कहो यह स्वदेशी है" स्लोगन वाले बोर्ड भी दिए*
सभी व्यवसायियों को पुष्प भेंट कर श्री सेन ने जीएसटी के फायदों को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने की अपील करते हुए "गर्व से कहो यह स्वदेशी है" स्लोगन वाले बोर्ड भी सभी दुकानदारों को दिए। उन्होंने अपील भी करी कि वे अपनी दुकानों पर यह बोर्ड अवश्य लगाएं। विधायक ने जीएसटी बचतोत्सव के साथ स्वदेशी वस्तुओं की बिक्री पर जोर देते हुए नवरात्रि की शुभकामनाएं भी दीं।
भिलाई के दोनों मार्केट में विधायक रिकेश सेन ने सुबह 11 बजे से 2 बजे तक हर दुकान में दस्तक दे व्यापारियों से मुलाकात की। इस दौरान सर्कुलर और जवाहर मार्केट में व्यापारी संघ ने विधायक श्री सेन और भाजपा जिला भिलाई अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन का अभिनंदन किया। लिंक रोड के व्यवसायियों ने जीएसटी सुधार को अद्भुत कदम बताते हुए स्वदेशी वस्तुओं की बिक्री को बाजार में प्रोत्साहित करने प्रधानमंत्री और भाजपा के निर्णय की सराहना की। मार्केट में विधायक की व्यवसायियों से मुलाकात के दौरान भाजपा जिला भिलाई, कैंप मंडल के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
*ग्राहकों में दिखाई पड़ा उत्साह, खिले चेहरे - सेन*
श्री सेन ने मार्केट का भ्रमण करने के बाद कहा कि आज नवरात्रि का पहला दिन है। हम सब लोग मां दुर्गा से मनाते हैं कि हमारे जीवन में सुख समृद्धि और शांति बनाए रखें। इस शुभ अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने पूरे भारतवर्ष के व्यापारियों को, ग्राहकों को एक नई खुशी दी है, जीएसटी पर जिस प्रकार से रिफॉर्म किया गया है, इससे व्यापारियों के चेहरे पर खुशी है। आज जवाहर मार्केट वैशाली नगर विधानसभा के मुख्य मार्केट से लिंक रोड तक व्यापारियों को गुलाब का फूल देकर, उनका माला से स्वागत कर मैंने बधाई दी है। इस दौरान ग्राहकों से भी मुलाकात हुई, सभी ग्राहकों के भी चेहरे खिले हुए हैं। निश्चित रूप से देश के प्रधानमंत्रीजी ने अंतिम पंक्ति में बैठे हुए लोगों की हमेशा चिंता की है, इसके लिए भारत सरकार को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं।
असल बात,न्यूज